ETV Bharat / state

दिल्ली में चोरों के निशाने पर टूरिस्ट, चोरों ने मुंबई और उड़ीसा के व्यापारी को बनाया निशाना - Mobile Snatching And Theft In Delhi

Snatching And Theft In Delhi: चांदनी चौक में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदात बढ़ गई है. इस बार चोरों के निशाने पर टूरिस्ट है. दो दिन के अंदर टूरिस्ट से चोरी की दो वारदात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: चाहे कपड़ों की शॉपिंग करनी हो या चटपटे खाने का मजा लेना हो, दिल्ली घुमने आये टूरिस्ट के मन में सबसे पहले ख्याल चांदनी चौक का आता है. फेस्टिवल सीजन होने के कारण यहां भीड़-भाड़ भी बढ़ गई है. ऐसे में चोर और बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. चांदनी चौक में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदात बढ़ गई है. इस बार चोरों के निशाने पर टूरिस्ट है. दो दिन के अंदर चोरी और छिनतई की दो बड़ी घटनाएं इस बात का सबूत है. पहला मामला तीन अक्टूबर का है जहां मुंबई के एक व्यापारी से बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली वहीं दूसरा मामला चार अक्टूबर को जहां चोरों ने उड़ीसा के एक कपड़ा व्यापारी का फोन चुरा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के एक ज्वेलरी व्यापारी अभिषेक वर्मा दिल्ली के प्रगति मैदान में ज्वैलरी एग्जिबिशन में शामिल होने के लिए आए थे. तीन अक्टूबर की शाम चांदनी चौक इलाके में बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत द बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन से की और फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

वहीं, दूसरे मामले में चोरों ने चांदनी चौक घूमने आए उड़ीसा के एक कपड़ा व्यापारी का मोबाइल चुरा लिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने साथी के साथ ई-रिक्शा में बैठे थे. इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. जब उन्हें पता चला तब तक देर हो चुकी थी. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है.

नई दिल्ली: चाहे कपड़ों की शॉपिंग करनी हो या चटपटे खाने का मजा लेना हो, दिल्ली घुमने आये टूरिस्ट के मन में सबसे पहले ख्याल चांदनी चौक का आता है. फेस्टिवल सीजन होने के कारण यहां भीड़-भाड़ भी बढ़ गई है. ऐसे में चोर और बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. चांदनी चौक में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदात बढ़ गई है. इस बार चोरों के निशाने पर टूरिस्ट है. दो दिन के अंदर चोरी और छिनतई की दो बड़ी घटनाएं इस बात का सबूत है. पहला मामला तीन अक्टूबर का है जहां मुंबई के एक व्यापारी से बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली वहीं दूसरा मामला चार अक्टूबर को जहां चोरों ने उड़ीसा के एक कपड़ा व्यापारी का फोन चुरा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के एक ज्वेलरी व्यापारी अभिषेक वर्मा दिल्ली के प्रगति मैदान में ज्वैलरी एग्जिबिशन में शामिल होने के लिए आए थे. तीन अक्टूबर की शाम चांदनी चौक इलाके में बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत द बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन से की और फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

वहीं, दूसरे मामले में चोरों ने चांदनी चौक घूमने आए उड़ीसा के एक कपड़ा व्यापारी का मोबाइल चुरा लिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने साथी के साथ ई-रिक्शा में बैठे थे. इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. जब उन्हें पता चला तब तक देर हो चुकी थी. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: महंगी कारों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 13 करोड़ की 25 कारें बरामद

Delhi Crime: बुराड़ी में घरवालों की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर में घुस कर लाखों का माल उड़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.