नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला द्वारका जिले से सामने आया है, जहां एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 7500 क्वार्टर शराब का बरामद किया गया. साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमा टेंपो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की पहचान गुड्डू कुमार दास के रूप में हुई है. यह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. यह बॉर्डर पार से शराब की तस्करी करके दिल्ली लाया था. आगे इसे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करना था. लेकिन इसकी सूचना AATS की टीम को लग गई. उस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम ने पूरी इनफार्मेशन को कंफर्म किया. उसके बाद जब पता चला कि यह टेंपो में शराब की खेप को भरकर द्वारका में आने वाला है.
फिर क्या, पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के झरोदा गांव के पास टेंपो को रोक लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर शराब की 150 पेटियां भरी हुई थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाना में एक्साइज एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया. आगे यह पता लगाया जा रहा है, की क्या इससे पहले भी इस तरह की शराब तस्करी की थी? इस शराब तस्करी के धंधे में यह अकेला है या और भी लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें: