नई दिल्लीः वसंत विहार थाने के एसएचओ रविशंकर कुमार ने प्रवासी मजदूरों को मिठाई खिलाई. ये मजदूर रात में सड़कों पर भूखे-प्यासे अपने घर जा रहे थे. एसएचओ की दरियादिली से बस के द्वारा मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया गया. इस दौरान मजदूरों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
बताया गया कि इन मजदूरों में ज्यादातर मुस्लिम हैं और मजबूरी के कारण इन्होंने ईद नहीं मनाई थी. जानकारी मिलने पर थानेदार ने सबसे पहले मजदूरों को मिठाई खिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी. साथ ही सूखा राशन और कुछ आर्थिक मदद भी की.
घर जाने के लिए पहुंचे थे वसंत कुंज सेंटर
ये मजदूर अपने राज्य बिहार जाने के लिए वसंत कुंज के सेंटर पर गए थे. जहां से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजा जा रहा है. मजदूरों का कहना है कि 30 मई को सेंटर पर कहा गया कि बिहार जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है. कब तक ट्रेन जाएगी कुछ भी पता नहीं है. उसके बाद सभी मजदूर, जोकि पहाड़गंज इलाके से आए थे पैदल ही पहाड़गंज की ओर जाने लगे.
वसंत विहार थाने के सामने से जब मजदूर गुजर रहे थे तो, एसएचओ की नजर उन पर पड़ी. एसएचओ ने मजदूरों को सूखा राशन दिया और मिठाई खिलाई. क्योंकि इनमें से ज्यादातर मजदूर मुस्लिम समुदाय के थे और उन्होंने ईद नहीं मनाई थी. उसके बाद एसएचओ ने बस का इंतजाम करके सभी को सही सलामत पहाड़गंज भिजवाया.