नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए हर कोई अपने-अपने स्तर पर मदद करने के लिए आगे आ रहा है. ऐसा ही कुछ सराहनीय काम एम. एस सिंगर मशीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से किया गया है. एम. एस सिंगर मशीन प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी को 30 सिलाई मशीने भेंट की हैं. सिंगर मशीन प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने मशीनें डीसीपी वेलफेयर आसिफ को दीं. जिसके लिए उन्होंने व्यावसायिक इकाई को धन्यवाद दिया.
![Singer Company donate 30 sewing machines to PFWS for mask making](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-swd-01-donationofsewingmachines-dlc10031_22052020162128_2205f_1590144688_1059.jpg)
डीसीपी वेलफेयर ने कहा कि सिंगर इंडिया लिमिटेड के इस योगदान से कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए मास्क और अन्य आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में दिल्ली पुलिस कर्मियों के परिवार के सदस्यों को मदद मिलेगी. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए टोकन के रूप में सिंगर मशीन प्राइवेट लिमिटेड को पीएफडब्ल्यूएस की ओर से जारी राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र सौंपा.
हर किसी को इन परिस्थितियों में योगदान देना चाहिए
सिंगर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने सिलाई मशीनें दान करके मास्क बनाने की पहल के पूरक और समर्थन के लिए दिल्ली पुलिस के साथ जुड़ा हुई है. सिंगर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने संदेश दिया कि हममें से हर किसी को इन परिस्थितियों में योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंगर को दिल्ली पुलिस को अपने मास्क बनाने की असाधारण पहल में पुलिस कर्मियों और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सिलाई मशीन दान करने पर गर्व है.
![Singer Company donate 30 sewing machines to PFWS for mask making](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-swd-01-donationofsewingmachines-dlc10031_22052020162128_2205f_1590144688_409.jpg)
पीएफडब्ल्यू कौशल केंद्रों ने बनाए 30 हजार मास्क
बता दें कि मॉडल टाउन, नरेला, अहाता किदरा, विकासपुरी, जगतपुरी और द्वारका में स्थित PFWS के कौशल केंद्रों ने अब तक 30,000 से अधिक मास्क का निर्माण किया है जो पुलिस कर्मियों और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच वितरित किए गए हैं.