नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल बदमाश को मुंडका थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान प्रदीप उर्फ सुनील के रूप में हुई है. जो हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने 2 कंट्री मेड पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस और एक मारुति कार भी बरामद की है.
दोनों साथी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शादी के मंडप में घुसकर दूल्हे पर गोली चलाई थी, जिस मामले में बहादुरगढ़ पुलिस ने प्रदीप के दोनों साथी टोनी और भगत को गिरफ्तार कर लिया था और अब उसी मामले में मुंडका पुलिस ने प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की के घर वालों ने कहीं और की शादी पक्की
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदीप 5 साल पहले एक लड़की से मिला था. जिसके कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और 9 महीने पहले ही उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. जब 6 महीने पहले ही लड़की के घर वालों को दोनों की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने शादी को मानने से इनकार कर दिया और लड़की की शादी कहीं और पक्की कर दी.
प्रदीप ने की लड़के से मुलाकात
लड़की ने इस बारे में जब प्रदीप को बताया तो उसने उस लड़के मुलाकात की, जिससे लड़की के घर वालों ने उसकी शादी पक्की कर दी थी. प्रदीप ने उस लड़के को बताया कि वह और कोमल पहले से ही शादीशुदा हैं. जिस पर उस लड़के ने प्रदीप को कहा कि वह उसके जैसे बदमाश से नहीं डरता.
समझाने पर नहीं माना तो हटाने का प्लान
प्रदीप के समझाने पर भी ना मानने के बाद प्रदीप ने लड़के को अपने के रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और अपने साथी भगत और टोनी के साथ मिलकर उस जगह पहुंचा जहां लड़की और उस लड़के की शादी हो रही थी. टोनी और प्रदीप ने सरेआम लड़के पर फायरिंग की, जिसमें प्रदीप द्वारा चलाई गई गोली लड़के को लगी थी. गोली मारने के बाद प्रदीप, टोनी और भगत वहां से फरार हो गए थे. बहादुरगढ़ पुलिस ने इस मामले में टोनी और भगत को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रदीप अभी भी उनकी गिरफ्त से बाहर था. लेकिन मुंडका पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया .
ये भी पढ़ें- दक्षिण पूर्वी दिल्ली: दुकानदार से मारपीट करने वाला गिरफ्तार
प्रदीप पर पहले से ही दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप पर अपने 7 साथ साथियों के साथ मिलकर एक लेक्चरर की किडनैपिंग, प्लॉट को लेकर दोस्त के भाई से झगड़ा, आर्म्स एक्ट अपने ही दोस्त की हत्या करने और धमकाने के मामले दर्ज हैं.