नई दिल्ली: कोरोना वायरस की मार का असर इंसानों पर ही नहीं जानवरों पर भी दिखाई दे रहा है. चरवाहों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. जिसके कारण वो अपनी गायों को कुछ खिला नहीं पा रहे हैं.
ये नजारा आप द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक पार्क का देख रहे हैं. जहां अपना पेट भरने के लिए करीब सौ से डेढ़ सौ गाय पार्क में उगी घास चर रही हैं. इन गायों को चराने आए चरवाहे मंगलाराम का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सड़क के किनारे उगी घास खाने के लिए जब गाय सड़कों पर आती हैं तो कई लोग उन पर गुस्सा कर उन्हें वहां से भगा देते हैं. ऐसे में वो इन्हीं पार्कों में आकर अपनी गायों को चारते हैं.
चरवाहे ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार भले ही उनकी मदद ना करे, लेकिन उनकी गायों के लिए जरूर मदद करे.