ETV Bharat / state

दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, लूटपाट का किया था विरोध - लूट और चाकू मारने की घटनाएं

दिल्ली में लगातार लूट और चाकू मारने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जिसमें बदमाशों ने एक बुजुर्ग को लूटने के लिए उनकी हत्या कर दी. इसके अलावा एक अधेड़ व्यक्ति पर भी हमला किया गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Several incidents of robbery and injuring
Several incidents of robbery and injuring
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 6:13 PM IST

चारू छाबड़ा, मृतक की बहू

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट दुर्गा पार्क इलाके में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल छाबड़ा की लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी. बदमाश उनके थैले से कैश, कान से सोने का कुंडल और हाथ की अंगूठी लूटकर ले गए. वह रोजाना की तरह फिजियोथेरेपी सेंटर जाने के लिए घर से निकले थे.

जानकारी के अनुसार, वह सुबह सवा पांच से वह फिजियोथैरेपी सेंटर जा रहे थे, उसी दौरान उनके साथ वारदात हुई है. वह रोजाना सुबह घर से पैदल निकलकर मॉर्निंग वॉक करते हुए सुबह साढ़े पांच से 7:30 तक तक फीजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथरेपी कराने के लिए रहते हैं. आज सुबह जब वह घर से निकले तो रास्ते में उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया.

जानकारी के अनुसार, उनके पीछे-पीछे लड़के बाइक पर आए. एक ने पहले आवाज दी, फिर दो लड़के बाइक से नीचे उतरे. फिर एक ने उनको पकड़कर लिया. उनसे थैला ले गए, जिसमें पर्स, कैश भी रखा था. लगभग 15 से 20 हजार रुपये थैले में होंगे. कानों में पहने सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी भी लूटकर बुजुर्ग से ले गए. विरोध करने पर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया गया कि वह रिटायर्ड कर्मचारी थे. परिवार के साथ सागरपुर थाना इलाके के ठीक सामने दुर्गा पार्क इलाके में रहते थे और गली नंबर 10 वशिष्ठ पार्क में उनके साथ वारदात हुई.

जितेंद्र गर्ग, स्थानीय निवासी

लूट का विरोध करने पर मारा चाकूः इसके अलावा मदनपुर इलाके में 54 साल के अधेड़ पर सोमवार को जानलेवा हमले की घटना भी सामने आई है. बताया गया कि व्यक्ति ने लूट का विरोध किया था, जिसके बाद उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार 54 वर्षीय अशोक ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे.

इस बीच रास्ते में तीन हमलावर उनसे लूटपाट करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने घर वापस जाने की कोशिश की, लेकिन वह बीच रास्ते में ही गिर पड़े. उन्होंने जैसे-तैसे परिवार को संपर्क किया. इसपर परिवार वाले वहां आए और उन्हें अस्पताल ले गए. फिलहाल वह अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Knife attack in delhi: ख्याला में युवक पर चाकू से हमला, एक नाबालिग सहित चार आरोपी पकड़े गए

अशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ही एक साथ कई वारदातों को अंजाम दिया है. दुर्गा पार्क के साथ-साथ मदनपुर और आसपास की दो और गलियों में इसी तरह की लूटपाट चाकू मारकर के घायल करने वारदात हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. उनका कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: आपसी रंजिश के चलते स्वरूप नगर इलाके में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार

चारू छाबड़ा, मृतक की बहू

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट दुर्गा पार्क इलाके में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल छाबड़ा की लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी. बदमाश उनके थैले से कैश, कान से सोने का कुंडल और हाथ की अंगूठी लूटकर ले गए. वह रोजाना की तरह फिजियोथेरेपी सेंटर जाने के लिए घर से निकले थे.

जानकारी के अनुसार, वह सुबह सवा पांच से वह फिजियोथैरेपी सेंटर जा रहे थे, उसी दौरान उनके साथ वारदात हुई है. वह रोजाना सुबह घर से पैदल निकलकर मॉर्निंग वॉक करते हुए सुबह साढ़े पांच से 7:30 तक तक फीजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथरेपी कराने के लिए रहते हैं. आज सुबह जब वह घर से निकले तो रास्ते में उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया.

जानकारी के अनुसार, उनके पीछे-पीछे लड़के बाइक पर आए. एक ने पहले आवाज दी, फिर दो लड़के बाइक से नीचे उतरे. फिर एक ने उनको पकड़कर लिया. उनसे थैला ले गए, जिसमें पर्स, कैश भी रखा था. लगभग 15 से 20 हजार रुपये थैले में होंगे. कानों में पहने सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी भी लूटकर बुजुर्ग से ले गए. विरोध करने पर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया गया कि वह रिटायर्ड कर्मचारी थे. परिवार के साथ सागरपुर थाना इलाके के ठीक सामने दुर्गा पार्क इलाके में रहते थे और गली नंबर 10 वशिष्ठ पार्क में उनके साथ वारदात हुई.

जितेंद्र गर्ग, स्थानीय निवासी

लूट का विरोध करने पर मारा चाकूः इसके अलावा मदनपुर इलाके में 54 साल के अधेड़ पर सोमवार को जानलेवा हमले की घटना भी सामने आई है. बताया गया कि व्यक्ति ने लूट का विरोध किया था, जिसके बाद उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार 54 वर्षीय अशोक ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे.

इस बीच रास्ते में तीन हमलावर उनसे लूटपाट करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने घर वापस जाने की कोशिश की, लेकिन वह बीच रास्ते में ही गिर पड़े. उन्होंने जैसे-तैसे परिवार को संपर्क किया. इसपर परिवार वाले वहां आए और उन्हें अस्पताल ले गए. फिलहाल वह अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Knife attack in delhi: ख्याला में युवक पर चाकू से हमला, एक नाबालिग सहित चार आरोपी पकड़े गए

अशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ही एक साथ कई वारदातों को अंजाम दिया है. दुर्गा पार्क के साथ-साथ मदनपुर और आसपास की दो और गलियों में इसी तरह की लूटपाट चाकू मारकर के घायल करने वारदात हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. उनका कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: आपसी रंजिश के चलते स्वरूप नगर इलाके में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार

Last Updated : Aug 7, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.