नई दिल्लीः घर में रह रहे नौकरों को लेकर दिल्ली पुलिस वेरिफिकेशन अभियान जला रही है, ताकि किसी भी अपराध को होने से पहले रोका जा सके. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर नौकर या रिश्तेदार ही अपराध से जुड़े होते हैं. ऐसे में पुलिस के द्वारा ऐसे शख्सों का वेरिफिकेशन जरूरी हो जाता है.
यह भी पढ़ेंः-सरिता विहार में अपराध को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
इसी बीच बुधवार को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी और पश्चिम विहार वेस्ट थाने में सर्वेंट और किराएदार वेरीफिकेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान सर्वेंट और किराएदार वेरिफिकेशन अभियान से पुलिस ने इलाके के कई सर्वेंट और टिनेंट का वेरिफिकेशन करने के साथ-साथ लोगों को इसके महत्व के बारे में भी समझाया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज क्षेत्र में किया जागरूकता कार्यक्रम
विभिन्न एप के बारे में दी जानकारी
इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगों को दिल्ली पुलिस के विभिन्न एप के बारे में भी बताया गया, जिससे वह लोग ना सिर्फ पुलिस की मदद ले सकते हैं, बल्कि अपने नौकरों और किरायेदारों की जानकारी भी दिल्ली पुलिस को दे सकते हैं.
पुलिस के अनुसार सर्वेंट और किराएदार वेरिफिकेशन कराने से व्यक्ति सुरक्षित रह सकता है और अगर उसके नौकर और किरायेदारों द्वारा कोई भी गलत काम किया गया है, तो वह जल्द से जल्द पकड़ा भी जा सकता है. इसीलिए पुलिस ने इस अभियान का का आयोजन कर लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया.