नई दिल्ली: नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक और एडिशनल एसएचओ अजय कुमार ने व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मीटिंग की. जिसमें उन्होंने छठ पूजा के समय मार्केट में होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.
मार्केट में बढ़ रही भीड़ को किया जाए कंट्रोल
इस मीटिंग में नजफगढ़ व्यापार मंडल के अंतर्गत आने वाले सोम बाजार, नवादा बाजार और दिल्ली गेट आदि बाजारों के प्रधान शामिल हुए. मीटिंग में एसडीएम द्वारा यह बताया गया कि छठ पूजा घाट पर होने वाली पूजा पर रोक लगी होने के बावजूद भी मार्केट में जिस तरह लोगों की भीड़ बढ़ रही है, उसे कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
50 पुलिसकर्मियों और सिविल डिफेंस के जवानों की तैनाती
मार्केट में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेहड़ी पटरी का अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं नजफगढ़ मार्केट में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों और सिविल डिफेंस के जवानों को भी तैनात किया गया है, जो मार्केट में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएंगे.
भीड़ कम न होने पर मार्केट का समय होगा निर्धारित
एसडीएम के अनुसार, जिन दुकानों में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जाएगा, उन दुकानों को भी विशाल मेगा मार्ट की तरह सील कर दिया जाएगा. साथ ही मार्केट का समय भी निर्धारित किया जाएगा, जिससे भीड़ पर लगाम लगाई जा सके और कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा कम हो.