नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला पुलिस ने चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी को हिरासत में लिया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी गए 9 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
डीसीपी नॉर्थ, एन्टो एल्फोंज के अनुसार सराय रोहिल्ला पुलिस के SHO शीशपाल की निगरानी में SI एस के झा, हेड कॉन्स्टेबल राम बाबू और उनकी टीम ने चोरों के एक गैंग का खुलासा करते हुए 2 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमे से दो आरोपियों की पहचान दया बस्ती के दिनेश उर्फ कालू और अजय के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः केमिस्ट को ब्लैकमेल करने वाला गैंग गिरफ्तार
फर्स्ट फ्लोर वाले घरों में ही करते थे चोरियां
4 मई दिन पुलिस को इलाके में चोरी 2 शिकायतें मिली थीं. जिसमें पीड़ितों ने उनके घर से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को जांच में चोरों के पैटर्न का पता चला. जिसमे वो फर्स्ट फ्लोर वाले घरों में ही मोबाइल की चोरियां करते थे.
नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर बाकी आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने टेक्निकल जांच और CCTV फुटेज से एक नाबालिग आरोपी की पहचान होने पर दया बस्ती के झुग्गी एरिया से हिरासत में ले लिया. जिसके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस ने हिरासत में लिए गए नाबालिग आरोपी के निशानदेही पर एक और नाबालिग सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया।