नई दिल्लीः चाणक्य प्लेस इलाके में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और समाजसेवियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल हुए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
आपको बता दें कि ब्रह्मकुमारी केंद्रों पर उन सफाई कर्मियों और समाजसेवियों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिन्होंने लॉकडाउन के समय विशेष योगदान दिया. वहीं कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए, बिना किसी डर के सड़कों पर सफाई व्यवस्था को बनाए रखा.
60 सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
अपने फर्ज को महत्व देने वाले ऐसे ही सफाई कर्मियों व समाजसेवियों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित कर रही है. इस कार्यक्रम में 60 सफाई कर्मियों को सम्मान पत्र, मास्क और मूल्य पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही हर जगह साफ-सफाई बनाए रखने के लिए उनका धन्यवाद किया गया.