नई दिल्ली: बुधवार 25 अक्टूबर को नजफगढ़ इलाके में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र अस्पताल (आरएचटीसी) का उद्घाटन किया गया. यह अस्पताल AIIMS के रेफरल अस्पताल के तौर पर भी सेवाएं देगा. अब यहां स्त्री, बाल रोग, मेडिसन, नेत्र रोग और ईएनटी विभाग सहित अन्य सभी सेवाएं भी होंगी. इसमें 183 बेड की सुविधा देने की दिशा में काम किया जा रहा है. सभी बेड को ऑक्सीजन की सुविधा से लैस किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर यहां से मरीज को AIIMS रेफर किया जाएगा. AIIMS में इलाज करा रहे काम गंभीर और स्थिर मरीजों को बिस्तर न होने पर इस अस्पताल में भी रेफर किया जा सकेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से आसपास रहने वाले 70 गांवों के लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री की सच्ची भावना जिनकी बुद्धिमत्ता ने नजफगढ़ के लोगों के लिए इस विश्व स्तरीय अस्पताल को संजीवनी के रूप में उपलब्ध कराया है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने पीएम जन औषधि योजना के जरिए और आवश्यक दवाओं की संशोधित सूची के माध्यम से सभी के लिए दवाओं की पहुंच सुनिश्चित की है. इसमें 384 दवाओं को आवश्यक सूची में जोड़ा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को मेडिकल एजुकेशन के लिए देश में ही मौके मिल रहे हैं. मेडिकल कॉलेज 350 से बढ़कर 707 हो गए हैं और अलग-अलग राज्यों में एम्स जैसे अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को उनके ही राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. इस अस्पताल की शुरुआत से नजफगढ़ और आसपास के 70 से ज्यादा गांव के लोगों में खुशी है, कि अब उन्हें दूर के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनको अब अपने गांव में ही बने हॉस्पिटल में बेहतर इलाज मिल सकेगा.