नई दिल्ली: इन दिनों बैंक फ्रॉड जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे ही कई वारदाते दिल्ली के कई इलाकों में अंजाम हो चूकी हैं. ताजा मामला दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का है. यहां एक शख्स के बैंक अकाउंट से करीब 7 लाख 71 रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया. जबकि उसका एटीएम और पासबुक दोनों ही उसके पास है. इस मामले में दिलचस्प बात यह रही कि व्यक्ति ने पिछले 2 महीने से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया था. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
2 महीने से नहीं किया ट्रांजैक्शन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम अशोक कुमार सैयद है, जो नांगलोई में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने बताया कि एक बैंक में उनका अकाउंट है, लेकिन पिछले 6 महीने से बैंक में ट्रांजैक्शन होने पर उन्हें एसएमएस द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. एक दिन वह पासबुक लेकर बैंक में अपडेट करवाने पहुंचे तो पता लगा कि उनका पूरा अकाउंट खाली है और उनके अकाउंट से 7 लाख 71 रुपये निकाल लिए गए हैं.
मिलीभगत होने का जताया शक
इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई. पीड़ित ने बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से फर्जी तरीके से रुपये निकाले जाने का शक जताया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है, जिससे ऐसा करने वाले आरोपियों की पहचान की जा सके.