ETV Bharat / state

आईजीआई एयरपोर्ट पर आधी रात हंगामा, 2 इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों का बवाल

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 1:38 PM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट Indira Gandhi International Airport पर विदेश जाने वाले यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा. दरअसल म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट के लिए जाने वाली 2 इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों के पैरेंट्स और अन्य हवाई यात्रियों के लिए रिलेटिव्स हंगामा करने लगे.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नई दिल्ली: विदेश में पढ़ाई करने जा रहे काफी संख्या में स्टूडेंट्स की फ्लाइट आधी रात को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट के लिए जानी थी, लेकिन दोनों फ्लाइट कैंसिल हो गई. जिससे अपने बच्चों को छोड़ने पहुंचे पैरेंट्स ने हंगामा कर दिया.

दरअसल स्टूडेंट्स और दूसरे हवाई यात्री एयरपोर्ट के अंदर चले गए उसके बाद उन्हें पता चला कि दोनों फ्लाइट कैंसिल हो गई है. शुरुआत में वजह भी नहीं बताया गया था कि आखिर फ्लाइट कैंसिल क्यों हुई है. डीसीपी ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी. जिसे लेकर एयरपोर्ट के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और उनके पैरेंट्स और हवाई यात्रीयों के रिलेटिव हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई. खास करके वह पैरेंट्स ज्यादा परेशान थे, जिनके बच्चों को कॉलेज में समय पर पहुंचना था. उनसे कोई कम्युनिकेशन नहीं कर पा रहा था.

तनु शर्मा, डीसीपी एयरपोर्ट

डिपार्चर गेट के सामने मुख्य सड़क पर काफी भीड़ जमा होने से एयरपोर्ट पर मामला धीरे-धीरे खराब होने लगा था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर तुरंत आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ यशपाल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाना के एसएचओ संजीव डोडी, एसीपी वीरेंद्र मोर पहुंचे साथ ही देर रात डीसीपी तनु शर्मा भी पहुंचकर लोगों से बात करना शुरू कर दिया. उनकी बातें सुनी और एयरलाइंस के सम्बंधित अधिकारी को बुलाकर यात्रियों के रिलेटिव्स और पैरेंट्स को क्लियर करवाना शुरू किया गया. लोगों की भीड़ पैसे वापस करने या टर्मिनल के अंदर मौजूद अपने रिश्तेदारों-स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की दो उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं. ये रद्द उड़ान एलएच 761 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट) में 300 यात्री सवार थे उसका समय तड़के 2.50 बजे निर्धारित था. दूसरा एलएच 763 जो (दिल्ली से म्यूनिख) के लिए जाना था उसमें 400 यात्री सवार थे, उसका समय आधी रात 1.10 बजे निर्धारित था, प्रस्थान करने के लिए आईजीआई से.

पुलिस की मेहनत सफल हुई और थोड़ी देर में एयरपोर्ट पर हालत सामान्य हो गई. लोगों को वहां से समझा-बुझाकर हटा दिया गया. पुलिस के साथ-साथ मौके पर सीआईएसएफ के जवान भी मामले को शांत करने में लगे रहे. बाद में पता चला की लुफ्थांसा हेडक्वार्टर द्वारा वेतन मूल्यांकन के मामले को लेकर लुफ्थांसा एयरलाइंस के सभी पायलटों की एक दिवसीय विश्वव्यापी हड़ताल के कारण दोनों उड़ानें रद्द कर दी गईं थी.

वहीं लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को यह पता चला कि भीड़ ज्यादातर फ्लाइट नंबर एलएच 761 और एलएच 763 के यात्रियों के परिवार के रिश्तेदार थे. जब उन्हें सूचित किया गया कि बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ान रद्द कर दी गई है तो वे उत्तेजित हो गए. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: विदेश में पढ़ाई करने जा रहे काफी संख्या में स्टूडेंट्स की फ्लाइट आधी रात को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट के लिए जानी थी, लेकिन दोनों फ्लाइट कैंसिल हो गई. जिससे अपने बच्चों को छोड़ने पहुंचे पैरेंट्स ने हंगामा कर दिया.

दरअसल स्टूडेंट्स और दूसरे हवाई यात्री एयरपोर्ट के अंदर चले गए उसके बाद उन्हें पता चला कि दोनों फ्लाइट कैंसिल हो गई है. शुरुआत में वजह भी नहीं बताया गया था कि आखिर फ्लाइट कैंसिल क्यों हुई है. डीसीपी ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी. जिसे लेकर एयरपोर्ट के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और उनके पैरेंट्स और हवाई यात्रीयों के रिलेटिव हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई. खास करके वह पैरेंट्स ज्यादा परेशान थे, जिनके बच्चों को कॉलेज में समय पर पहुंचना था. उनसे कोई कम्युनिकेशन नहीं कर पा रहा था.

तनु शर्मा, डीसीपी एयरपोर्ट

डिपार्चर गेट के सामने मुख्य सड़क पर काफी भीड़ जमा होने से एयरपोर्ट पर मामला धीरे-धीरे खराब होने लगा था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर तुरंत आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ यशपाल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाना के एसएचओ संजीव डोडी, एसीपी वीरेंद्र मोर पहुंचे साथ ही देर रात डीसीपी तनु शर्मा भी पहुंचकर लोगों से बात करना शुरू कर दिया. उनकी बातें सुनी और एयरलाइंस के सम्बंधित अधिकारी को बुलाकर यात्रियों के रिलेटिव्स और पैरेंट्स को क्लियर करवाना शुरू किया गया. लोगों की भीड़ पैसे वापस करने या टर्मिनल के अंदर मौजूद अपने रिश्तेदारों-स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की दो उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं. ये रद्द उड़ान एलएच 761 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट) में 300 यात्री सवार थे उसका समय तड़के 2.50 बजे निर्धारित था. दूसरा एलएच 763 जो (दिल्ली से म्यूनिख) के लिए जाना था उसमें 400 यात्री सवार थे, उसका समय आधी रात 1.10 बजे निर्धारित था, प्रस्थान करने के लिए आईजीआई से.

पुलिस की मेहनत सफल हुई और थोड़ी देर में एयरपोर्ट पर हालत सामान्य हो गई. लोगों को वहां से समझा-बुझाकर हटा दिया गया. पुलिस के साथ-साथ मौके पर सीआईएसएफ के जवान भी मामले को शांत करने में लगे रहे. बाद में पता चला की लुफ्थांसा हेडक्वार्टर द्वारा वेतन मूल्यांकन के मामले को लेकर लुफ्थांसा एयरलाइंस के सभी पायलटों की एक दिवसीय विश्वव्यापी हड़ताल के कारण दोनों उड़ानें रद्द कर दी गईं थी.

वहीं लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को यह पता चला कि भीड़ ज्यादातर फ्लाइट नंबर एलएच 761 और एलएच 763 के यात्रियों के परिवार के रिश्तेदार थे. जब उन्हें सूचित किया गया कि बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ान रद्द कर दी गई है तो वे उत्तेजित हो गए. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 2, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.