ETV Bharat / state

जाफरपुर: 'कुरियर वाला' बनकर पुलिस ने खोला 'कार लूट' का राज - जाफरपुर शराब के लिए लूटपाट

जाफरपुर कला पुलिस ने एक व्यक्ति से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले तो सर्विस सेंटर के कार का पता लगाया, उसके बाद कुरियर वाला बनकर आरोपी को ट्रेप में फंसाया और धर दबोचा. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनके पास शराब के पैसे खत्म हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

robber arrested by zafarpur police
पुलिस ने कुरियर वाला बनकर लुटेरों को दबोचा
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: जाफरपुर कला की पुलिस टीम ने मूंढेला रोड पर एक व्यक्ति से हुई कार लूट के मामले का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटी गई कार बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अश्विर उर्फ आशु और विपिन उर्फ टिंकू के रूप में हुई है. जिन्होंने शराब के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

जाफरपुर पुलिस ने कुरियर वाला बनकर लुटेरों को दबोचा



पुलिस ने कुरियर वाला बनकर दबोचा

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, 24 दिसंबर को सोमवीर नाम के व्यक्ति ने कार सवार 3 लड़कों द्वारा उसकी कार और कैश लूटे जाने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद जाफरपुर कलां एसएचओ राजकुमार की टीम लुटेरों की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से कार के मालिक तक पहुंची. पुलिस को पता चला कि उसने 4 साल पहले कार बेच दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने आसपास के सर्विस स्टेशन में पता किया, जहां उन्हें पता लगा कि कुछ दिन पहले ही कार को हरियाणा के झज्जर के प्राइवेट सर्विस स्टेशन से सर्विस करवाया गया है. इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक का नंबर लेकर उसे फोन कर यह बोला कि वह उसका कुरियर लेकर आए हैं, जिसके बाद लुटेरा पुलिस के झांसे में आकर कुरियर रिसीव करने पहुंच गया और पहले से ही अलर्ट पुलिस टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा.



शराब के लिए की लूटपाट

पूछताछ में पता लगा कि जब वह अपने दो साथियों विपिन और राहुल के साथ झज्जर से नजफगढ़ जा रहा था. तब उनके पास शराब लेने के लिए पैसे खत्म हो गए, जिसके बाद राहुल ने उन्हें किसी व्यक्ति को लूटने की सलाह दी और फिर तीनों ने मूंढेला मोड़ पर खड़े व्यक्ति की कार और रुपए लूट लिए. पुलिस टीम ने अश्विर की निशानदेही पर छापेमारी कर उसके साथी विपिन को भी गिरफ्तार कर लिया.



एक और आरोपी की तलाश

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित व्यक्ति से लूटी गई कार बरामद कर ली गई. पुलिस के अनुसार विपिन उर्फ टिंकू पर जाफरपुर कला और बाबा हरिदास नगर थाना में 2 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर इनके साथी राहुल की तलाश में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: जाफरपुर कला की पुलिस टीम ने मूंढेला रोड पर एक व्यक्ति से हुई कार लूट के मामले का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटी गई कार बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अश्विर उर्फ आशु और विपिन उर्फ टिंकू के रूप में हुई है. जिन्होंने शराब के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

जाफरपुर पुलिस ने कुरियर वाला बनकर लुटेरों को दबोचा



पुलिस ने कुरियर वाला बनकर दबोचा

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, 24 दिसंबर को सोमवीर नाम के व्यक्ति ने कार सवार 3 लड़कों द्वारा उसकी कार और कैश लूटे जाने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद जाफरपुर कलां एसएचओ राजकुमार की टीम लुटेरों की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से कार के मालिक तक पहुंची. पुलिस को पता चला कि उसने 4 साल पहले कार बेच दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने आसपास के सर्विस स्टेशन में पता किया, जहां उन्हें पता लगा कि कुछ दिन पहले ही कार को हरियाणा के झज्जर के प्राइवेट सर्विस स्टेशन से सर्विस करवाया गया है. इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक का नंबर लेकर उसे फोन कर यह बोला कि वह उसका कुरियर लेकर आए हैं, जिसके बाद लुटेरा पुलिस के झांसे में आकर कुरियर रिसीव करने पहुंच गया और पहले से ही अलर्ट पुलिस टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा.



शराब के लिए की लूटपाट

पूछताछ में पता लगा कि जब वह अपने दो साथियों विपिन और राहुल के साथ झज्जर से नजफगढ़ जा रहा था. तब उनके पास शराब लेने के लिए पैसे खत्म हो गए, जिसके बाद राहुल ने उन्हें किसी व्यक्ति को लूटने की सलाह दी और फिर तीनों ने मूंढेला मोड़ पर खड़े व्यक्ति की कार और रुपए लूट लिए. पुलिस टीम ने अश्विर की निशानदेही पर छापेमारी कर उसके साथी विपिन को भी गिरफ्तार कर लिया.



एक और आरोपी की तलाश

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित व्यक्ति से लूटी गई कार बरामद कर ली गई. पुलिस के अनुसार विपिन उर्फ टिंकू पर जाफरपुर कला और बाबा हरिदास नगर थाना में 2 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर इनके साथी राहुल की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.