नई दिल्ली: बुधवार को द्वारका के सेक्टर-14 के निर्मल भारती स्कूल से सटी सड़क का निर्माण कार्य दोबारा से शुरू हो गया है. इस निर्माण को देख स्थानीय लोग काफी खुश है. बता दें की इससे पहले यह सड़क काफी जर्जर हालत में थी, जिसका वजह से यहां लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
टूटी सड़क के बनती थी जाम की स्थिति
इस रोड के बनने से यहां जाम की समस्या खत्म होने की उम्मीद लगाई जा रही है. लोगों ने बताया की पहले सड़क के टूटे होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्तिथि बनी रहती थी. शाम के समय बाजार लगने के बाद हालत और बदतर हो जाते थे.
परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
इस रोड के बनने से सेक्टर-14 में भरत विहार, पुलिस क्वार्टर और स्लम क्वार्टर में रहने वाले लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिलने की गुंजाइश है.
दूसरी सड़को को भी बनवाने की अपील
वही सेक्टर-16 के स्टूडियो अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट माधव पांडे ने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए द्वारका की अन्य जर्जर सड़को को ठीक करवाने के लिए अपील भी की.