नई दिल्ली: दिल्ली के उपनगर द्वारका के अतुल्य चौक पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था. दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अश्विनी जब अपनी गाड़ी से जा रहा था, अचानक उसकी गाड़ी के नीचे की जमीन खिसक गई और पूरी गाड़ी कई फीट गड्ढे में समा गई. हालांकि कॉन्स्टेबल की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन इसी को लेकर यहां दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) और दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) के ऑफिसर मंथन कर रहे हैं.
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) और दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) के ऑफिसर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यहां पर ऐसा क्यों हुआ. क्योंकि इस जगह पर न तो कोई लीकेज दिखा था और न ही यहां पर कभी कोई कंप्लेन आया था. जांच के बाद आज शाम तक यह स्थिति साफ हो जाएगी कि यहां पर हादसे का असली कारण क्या था.
ये भी पढ़ें: केंद्र की रिपोर्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- कल वो कह देंगे कि कोरोना तो आया ही नहीं
जानकारी के अनुसार दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कहा है कि जहां पर गड्ढा हुआ है वहां दिल्ली जल बोर्ड जैसे ही काम पूरा कर लेगा फिर से वहां पर सड़क की मरम्मत कंप्लीट कर दी जाएगी. वहीं, अभी तक की जांच में ये पता चल पाया है कि जहां गड्ढा हुआ वहां पर सीवर लाइन जा रही थी और सीवर लाइन के साथ ही मोबाइल नेटवर्क फाइबर की केबल भी साथ-साथ जा रही थी. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फाइबर डालने के समय कहीं लाइन में कुछ प्रॉब्लम हुआ जिसकी वजह से अचानक यहां पर जमीन धंस गई. क्योंकि वहां से लगातार पानी का रिसाव हो रहा होगा, जिससे पानी के साथ मिट्टी भी नीचे जा रही होगी.
ये भी पढ़ें: किसान-पुलिस के बीच बातचीत के बाद टकराव की संभावना, पुलिस बरतेगी सख्ती
वहीं, दूसरी तरफ बारिश में हुए इस हादसे को लेकर कहीं न कहीं द्वारका के लोगों में डर बना हुआ है कि कब, कहां, कौन सी सड़क उनकी गाड़ी के नीचे धंस जाए और वो भी कहीं इसका शिकार ना हो जाएं.