नई दिल्ली: सीआईएसफ की पुलिस टीम ने IGI Airport पर एक विदेशी महिला को पकड़ा है. उसके पास से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 70 वाईल्स बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी जा रही है.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास IGI Airport पर CISF के जवान ने इस विदेशी महिला को चेक-इन एरिया में टर्मिनल 3 पर संदिग्ध हालत में देखा. उसे रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान Tanzania की निवासी के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें-जिंस पैंट में छुपाकर दुबई से लाए 38 लाख का गोल्ड, IGI एयरपोर्ट पर धराया
एक्स-रे मशीन पर जब उनके 3 लगेज की बारीकी से जांच की गई तो बैग के अंदर संदेहास्पद इमेज दिखाई दिए. जब जवानों ने बैग की जांच की तो उसके अंदर 70 रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिले. जिसके एक्सपोर्ट पर बिना अनुमति विदेश भेजना प्रतिबंधित है.
ये भी पढ़ें-IGI Airport: एयरपोर्ट पर जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में महिला ने बरामद इंजेक्शन के बारे में कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिया. उसके बाद CISF की टीम ने कस्टम की टीम को इसकी जानकारी दे दी. अब आगे की पूछताछ और लीगल एक्शन कस्टम की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें-विदेशी करेंसी की स्मगलिंग कर रही दो महिलाओं को कस्टम ने किया गिरफ्तार