ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के लिए एटीएम लूट की साजिश में हुआ था शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम की खबर

जय विहार में रहने वाले एक व्यक्ति की जागरूकता से बदमाश एटीएम ताेड़ने में कामयाब नहीं हाे पाये. रणहौला पुलिस ने इस मामले में दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िये उस शख्स ने कैसे अपनी जिम्मेदारी निभाई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 1:15 PM IST

नई दिल्लीः बाहरी जिले की रणहौला पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास मामले में दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान कमल और प्रवीण के रूप में हुई है. ये दोनों ही राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार 29 जुलाई के देर रात रणहौला पुलिस को पीसीआर कॉल से एटीएम को तोड़ने की कोशिश करन के बारे में सूचना मिली थी.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जय विहार के रहने वाले कॉलर ने बताया की देर रात जब वो हरफूल विहार के नाला रोड स्थित एटीएम से कैश निकालने पहुंचा था तो उनकी नजर एटीएम काटने का प्रयास कर रहे शख्स पर पड़ी. उसे देखते ही गैस सिलेंडर और एटीएम ब्रेकिंग टूल को वहीं छोड़कर भाग गया. इसकी जानकारी बाहरी जिले के मोबाइल क्राइम टीम को दी गयी. वे मौके पर पहुंच कर आरोपी द्वारा छोड़े गए एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कटर और रबर पाइप को अपने कब्जे में लिया.

इस मामले में एसीपी नांगलोई महेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में एसएचओ रणहौला बहादुर सिंह गुलिया, इंस्पेक्टर संदीप, एसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, विनोद कुमार, कांस्टेबल संदीप और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही थी. सूत्रों को सक्रिय कर सुराग इकट्ठा करने में लगी थी. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और डोर टू डोर इंक्वायरी की सहायता से पुलिस ने 24 घंटों के अंदर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में कमल ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान के दौसा का रहने वाला है. अक्सर दिल्ली आता जाता रहता था. उसने एटीएम लूट की साजिश रची. इसके लिए अपने रिश्तेदार प्रवीण को शामिल किया.

इसे भी पढ़ेंः स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़ने वाले मेवाती गिरोह के दो बदमाशाें को किया गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के लिए वो दिल्ली आकर रहने लगे. ऐसे एटीएम की तलाश में लग गए जिससे वह आसानी से कैश निकाल सके. इसे अंजाम देने के लिए गैस सिलेंडर और कटर खरीदा, और एटीएम काटकर उससे कैश निकालने के लिए पहुंच गया था. लेकिन पब्लिक मूवमेंट की वजह से उन्हें भागना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रवीण को भी हिरासत में ले लिया. प्रवीण ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे और वह गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था, इसलिए वो कमल की साजिश में शामिल हुआ.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



नई दिल्लीः बाहरी जिले की रणहौला पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास मामले में दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान कमल और प्रवीण के रूप में हुई है. ये दोनों ही राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार 29 जुलाई के देर रात रणहौला पुलिस को पीसीआर कॉल से एटीएम को तोड़ने की कोशिश करन के बारे में सूचना मिली थी.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जय विहार के रहने वाले कॉलर ने बताया की देर रात जब वो हरफूल विहार के नाला रोड स्थित एटीएम से कैश निकालने पहुंचा था तो उनकी नजर एटीएम काटने का प्रयास कर रहे शख्स पर पड़ी. उसे देखते ही गैस सिलेंडर और एटीएम ब्रेकिंग टूल को वहीं छोड़कर भाग गया. इसकी जानकारी बाहरी जिले के मोबाइल क्राइम टीम को दी गयी. वे मौके पर पहुंच कर आरोपी द्वारा छोड़े गए एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कटर और रबर पाइप को अपने कब्जे में लिया.

इस मामले में एसीपी नांगलोई महेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में एसएचओ रणहौला बहादुर सिंह गुलिया, इंस्पेक्टर संदीप, एसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, विनोद कुमार, कांस्टेबल संदीप और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही थी. सूत्रों को सक्रिय कर सुराग इकट्ठा करने में लगी थी. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और डोर टू डोर इंक्वायरी की सहायता से पुलिस ने 24 घंटों के अंदर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में कमल ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान के दौसा का रहने वाला है. अक्सर दिल्ली आता जाता रहता था. उसने एटीएम लूट की साजिश रची. इसके लिए अपने रिश्तेदार प्रवीण को शामिल किया.

इसे भी पढ़ेंः स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़ने वाले मेवाती गिरोह के दो बदमाशाें को किया गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के लिए वो दिल्ली आकर रहने लगे. ऐसे एटीएम की तलाश में लग गए जिससे वह आसानी से कैश निकाल सके. इसे अंजाम देने के लिए गैस सिलेंडर और कटर खरीदा, और एटीएम काटकर उससे कैश निकालने के लिए पहुंच गया था. लेकिन पब्लिक मूवमेंट की वजह से उन्हें भागना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रवीण को भी हिरासत में ले लिया. प्रवीण ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे और वह गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था, इसलिए वो कमल की साजिश में शामिल हुआ.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.