नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित एम्स समेत 18 अस्पतालों में हड़ताल के बाद मरीजों का बुरा हाल है. कोलकाता से लेकर मुंबई और राजधानी दिल्ली तक डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है.
जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं या फिर किसी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल जा हैं, उन्हे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बंगाल में जिस तरीके से डॉक्टरों के साथ मारपीट हुई, उसके बाद से पूरे देश के डॉक्टरों में रोष है.
सुरक्षा को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन
खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता में दिख रहे डॉक्टर हड़ताल पर उतर गए. दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों का ये कहना है कि वो लोग बीमारों का इलाज करते हैं, उन्हें जिंदगी देते हैं लेकिन अगर डॉक्टरों को ही सुरक्षा नहीं मिल पाएगी तो ऐसे में वो काम कैसे करेंगे.
मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में सभी डॉक्टर्स हाथ में बैनर लेकर और हाथ में काली पट्टी बांधकर, सुरक्षा नहीं तो काम नहीं का नारा लगाते हुए अस्पताल परिसर में घूमे.