नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 मेट्रो स्टेशन की पार्किंग की हालत बेहद खराब स्थिति में है. पार्किंग में गड्ढा खुदा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मेट्रो की पार्किंग में गड्ढा खुदा होने की वजह से पार्किंग के दोनों तरफ की फुटपाथ बंद कर दी गई है. इस वजह से पैदल चलने वाले लोगों को भी फुटपाथ की जगह सड़क पर चलना पड़ रहा है.
फुटपाथ पर रखी है ईंटे
पहले जब भी मेट्रो की पार्किंग निर्माणाधीन होती थी तो लोगों को कोई परेशानी नहीं होती थी, लेकिन इस बार पार्किंग में लगी ईंटो को फुटपाथ पर रख दिया गया. जिस वजह से लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है.