नई दिल्ली: द्वारका के कई इलाकों के फुटपाथ धंस गए हैं, तो कई फुटपाथों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. इन फुटपाथों के टूटने और धंसने के प्रकार भले ही अलग हैं, पर इनमें फंस कर गिरने वालों का परिणाम चोटिल और घायल होना ही होता है.
इसे भी पढ़ें: विकास की पोल खोलती दिल्ली की बदहाल सड़कें
तस्वीरें द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सामने के फुटपाथ की हैं. जिनमें आप देख सकते हैं कि फुटपाथ टूट कर एक बड़े गड्ढे के रूप में तब्दील हो चुका है. और यह किसी देहात के इलाके में नहीं, बल्कि करोड़ों की लागत से बनाए गए दिल्ली के पॉश द्वारका उपनगरी में है. मेन रोड और सर्विस रोड पर लगातार गाड़ियों के आवागमन की वजह से पैदल राहगीर अक्सर फुटपाथों पर ही चलते हैं और ऐसे फुटपाथ हमेशा ही उन राहगीरों के लिए खतरा बने रहते हैं. दिन में तो फिर भी लोग इसे देख कर बचकर निकल जाते हैं, लेकिन रात का अंधेरा और अनजान राहगीरों के लिए ऐसे फुटपाथ काफी घातक और जानलेवा हो सकते हैं.
लोगों ने बताया कि द्वारका की ये मुख्य सड़क काफी व्यस्त है. इससे हजारों लोग एयरपोर्ट, भरथल गांव और गुडगांव तक आना-जाना करते हैं. और जहां पर ये गड्ढा बना है, उससे थोड़ी ही दूरी पर दिल्ली पुलिस का साइबर इंस्टिट्यूट है. इसके बावजूद इस खतरनाक और जानलेवा गड्ढे को ठीक नहीं किया जा रहा है और धीरे-धीरे ये गड्ढा और भी बड़ा और खतरनाक होता जा रहा है.
कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन प्रशासन इस से जुड़े खतरे को दरकिनार कर इसे लेकर अभी तक लापरवाही बरत रहा है. जबकि इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट और सैकड़ों पैदल राहगीर हर दिन इस फुटपाथ से आना-जाना करते हैं.
लोगों की मांग है कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द इस जानलेवा गड्ढे की समस्या पर ध्यान देते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दे कर इसे दूर करने का निर्देश दे. जिससे इस खतरनाक गड्ढे की वजह से किसी के साथ कोई हादसा ना हो.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप