ETV Bharat / state

Kargil Vijay Diwas: कारगिल अपार्टमेंट में विजय दिवस पर पूजा-हवन, शहीदों को किया नमन - कारगिल विजय दिवस के आज 24 साल पूरे

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 में शहीदों के परिवार वालों को रहने के लिए फ्लैट आवंटित किया गया था. उसमें काफी संख्या में शहीदों के परिवार वाले रहते हैं. हर साल 26 जुलाई को सभी लोग मिलकर पूजा हवन करने के बाद कारगिल विजय दिवस पर तिरंगा भी फहराते हैं.

कारगिल अपार्टमेंट में विजय दिवस पर पूजा-हवन
कारगिल अपार्टमेंट में विजय दिवस पर पूजा-हवन
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:54 PM IST

कारगिल अपार्टमेंट में विजय दिवस पर पूजा-हवन

नई दिल्ली: आज पूरे देश में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के द्वारका स्थित कारगिल अपार्टमेंट में शहीदों के परिजन और यहां रहने वाले लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान लोगों ने पूजा और हवन करके वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया.

अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट अजीत नांदल ने कहा कि विजय वीर आवास योजना के तहत सेक्टर 18 में यह कारगिल अपार्टमेंट स्थापित किया गया था, जिसमें कारगिल शहीदों के परिवार वाले रहते हैं. हर साल 26 जुलाई को शहीदों की पत्नियां और वीर सपूतों के माता-पिता यहां इकट्ठा होते हैं. इस दौरान आरडब्लूए के मेंबर मिलकर हवन करते हैं. तिरंगा फहराते हैं और शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करते हैं.

अजीत नांदल ने कहा कि किस तरह उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा करने के लिए इतनी बड़ी बलिदान दी. जब से यह अपार्टमेंट बना है, उस समय से हर वर्ष यह कार्यक्रम सब लोग मिलकर करते आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह से चलता रहेगा.

गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस का दिन देश के वीर सपूतों को नमन करने का दिवस है. इसी दिन देश के वीर शपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के दुश्मनों से लोहा लिया था. आज से ठीक 24 साल पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था. ये वो जंग थी जब भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई. हमारे जवानों ने बता दिया था कि कश्मीर पर कब्जा करना पाकिस्तान की बस की बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर 157 दिनों से दे रहे धरना

ये भी पढ़ें: Kargil Diwas : पाकिस्तानी चौकी रेत की भांति चूर-चूर हो गए, डर के मारे क्लिंटन के पास पहुंच गए थे नवाज शरीफ

कारगिल अपार्टमेंट में विजय दिवस पर पूजा-हवन

नई दिल्ली: आज पूरे देश में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के द्वारका स्थित कारगिल अपार्टमेंट में शहीदों के परिजन और यहां रहने वाले लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान लोगों ने पूजा और हवन करके वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया.

अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट अजीत नांदल ने कहा कि विजय वीर आवास योजना के तहत सेक्टर 18 में यह कारगिल अपार्टमेंट स्थापित किया गया था, जिसमें कारगिल शहीदों के परिवार वाले रहते हैं. हर साल 26 जुलाई को शहीदों की पत्नियां और वीर सपूतों के माता-पिता यहां इकट्ठा होते हैं. इस दौरान आरडब्लूए के मेंबर मिलकर हवन करते हैं. तिरंगा फहराते हैं और शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करते हैं.

अजीत नांदल ने कहा कि किस तरह उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा करने के लिए इतनी बड़ी बलिदान दी. जब से यह अपार्टमेंट बना है, उस समय से हर वर्ष यह कार्यक्रम सब लोग मिलकर करते आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह से चलता रहेगा.

गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस का दिन देश के वीर सपूतों को नमन करने का दिवस है. इसी दिन देश के वीर शपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के दुश्मनों से लोहा लिया था. आज से ठीक 24 साल पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था. ये वो जंग थी जब भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई. हमारे जवानों ने बता दिया था कि कश्मीर पर कब्जा करना पाकिस्तान की बस की बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर 157 दिनों से दे रहे धरना

ये भी पढ़ें: Kargil Diwas : पाकिस्तानी चौकी रेत की भांति चूर-चूर हो गए, डर के मारे क्लिंटन के पास पहुंच गए थे नवाज शरीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.