नई दिल्ली: दिल्ली के बिंदापुर इलाके की एक मज़ार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देश के तिरंगे के ऊपर हरे रंग का झंडा लगा हुआ है. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस मामले में बिंदापुर पुलिस ने DDMA के गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये किसी ने जानबूझ कर किया है या किस परिस्थित में हुआ. इसमें धार्मिक झंडे भी लगे हैं. पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त को मजार पर तिरंगा भी लगाया गया था. वहीं पुलिस अब इस वीडियो की जांच करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सिग्नल फेल होने से थमी रेलगाड़ियों की रफ्तार
दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक ये जगह DDMA की है. यहां पर एक मजार है जिसकी पहले से पुनरनिर्माण की बात हो रही है. यहां हर साल ताजिया बनता है जिसे महावीर एनक्लेव में दफनाया जाता है लेकिन इस बार किसी ने वहीं पर गड्ढा करके उसे वहीं दफनाने की तैयारी की थी. हालांकि पुलिस ने वो गड्ढा भर दिया था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिस दिन ताजिया निकाला गया उस दिन पुलिस की टीम वहां मौजूद थी. तब वहां पर ये झंडा नहीं था.