नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-15 स्थित भरत विहार जेजे कॉलोनी में द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर, एसएचओ संजय कुंडू की देखरेख में द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस द्वारा रात के समय भी अनाउंसमेंट कर दुकानदारों और मजदूर वर्ग को जागरूक किया जा रहा है.
अफवाहों से बचें
अनाउंसमेंट करते हुए पुलिसकर्मी ने मजदूरों को सलाह दी की वे लोग किसी के बहकावे या अफवाह में पड़कर अपने गांव जाने की कोशिश ना करें. इसी के साथ पुलिसकर्मी ने उन्हें ये सलाह भी दी कि कोई भी परेशानी है. दिक्कत होने पर वो नजदीकी थाने या बीट स्टाफ से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं.
पुलिस का निर्देश ना मानने पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
पुलिसकर्मी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए बताया कि वो किसी भी सूरत में ग्राहकों को अपने काउंटर के पास ना आने दें और दूर से ही उनको सामान दें. ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर आईपीसी-188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पूरे ऐहतियात लेकर ही घरों से बाहर निकले
पुलिसकर्मी ने गरीब मजदूरों और अन्य लोगों से अपील की. वो लोग किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर ना निकले. ज्यादा जरूरी होने पर ही, पूरे ऐहतियात के साथ घरों से बाहर हैं.
घर में रहकर खुद को भी और अन्य लोगों को भी रख सकेंगे सुरक्षित
पुलिसकर्मी ने लोगों को ये भी बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए हमें खुद की सुरक्षा करना आवश्यक है. ऐसा करने से हम खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही और अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे.