नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अनूठी पोडकास्ट सीरीज की अगली कड़ी 'किस्सा खाकी का' इस बार महिला दिवस के मौके पर महिलाओं पर केंद्रित है. 6 मार्च को होने वाले इस पॉडकास्ट श्रृंखला की पहल का उद्देश्य अपराधों, जांच, दिल और मानवता की अनसुनी कहानियों को प्रदर्शित करके जनता के साथ संचार स्थापित करना है.
यह दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सामाजिक और मानवीय सेवाओं का जश्न मनाने पर केंद्रित है. इन कहानियों को मीडिया शिक्षक और जेल सुधारक डॉ वर्तिका नंदा ने सुनाया है. आगामी एपिसोड श्रृंखला में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एसआई प्रीति सांगवान और गैंगस्टर काला जत्थेदी और उसकी साथी अनुराधा को पकड़ने की उनकी जीत दिखाई देगी. प्रीति हरियाणा के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्हें उच्च तीव्रता के अपराधों को उजागर करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.
'किस्सा खाकी का' हर रविवार को दोपहर दो बजे डिजिटल रूप से प्रसारित होता है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ, सुमन नलवा के अनुसार, 'हमें इन पॉडकास्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यह जनता को हमारी टीम द्वारा किए गए कार्यों के दूसरे पक्ष को देखने में मदद कर रहा है. यह हमारे स्टाफ सदस्यों के लिए भी एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव है.' दिल्ली पुलिस 8 मार्च को दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री राकेश अस्थाना के संबोधन के साथ एक विशेष एपिसोड का पॉडकास्ट करेगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप