नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच रात के समय में बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार बैंक और एटीएम को चेक कर रही है. इसके अलावा वो एटीएम में बैठे सिक्योरिटी गार्ड से जाकर मुलाकात कर रही है. द्वारका जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि लॉकडाउन के बीच चोरी की वारदात काफी बढ़ गई थी. जिसको देखकर पुलिस ये अभियान चला रही है.
द्वारका जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि रात के अंधेरे में मौका देख कर, कोई बदमाश पैसे चोरी और लूट की कोई वारदात को अंजाम ना दे पाए. इसलिए पुलिस जगह-जगह नाइट चेकिंग के साथ-साथ बैंक और एटीएम पर भी खास ध्यान रख रही है. उत्तम नगर इलाके में देखा गया कि पुलिस के जवान बैंक और एटीएम के बाहर चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही एटीएम में बैठे सिक्योरिटी गार्ड से भी मुलाकात कर उन्हें भी चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दे रहे हैं.
अधिकारियों ने दिए हैं सख्त निर्देश
रात के समय बैंक एटीएम की चेकिंग कर रही पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि उन्हें उनके अधिकारियों की तरफ से उन्हें ये सख्त निर्देश दिए गए हैं. वो नाइट पेट्रोलिंग के जरिए बैंक एटीएम पर नजर बनाए रखें. ताकि किसी भी प्रकार की चोरी लूटपाट की घटना ना हो सके.
द्वारका के कई थाना इलाकों में इसी तरह से हो रही है चेकिंग
आपको बता दें कि पुलिस की तरफ से ये मुहिम जिले के विभिन्न थाना इलाकों में चलाई जा रही है. जैसे कि नजफगढ़, ककरोला, द्वारका सबडिवीजन, मोहन गार्डन, डाबड़ी, छावला आदि.