नई दिल्ली: मुंडका थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की सुबह दो युवकों को कुचलने वाले ट्रक की पहचान करते हुए ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुंडका थाना इलाके के घेवरा मोड़ के पास हुआ था. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने रोहतक से दिल्ली क्रिकेट खेलने आ रहे दो दोस्तों को कुचल दिया था, जिसके बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक था छात्र और दूसरा करता था जॉब
इनकी पहचान आकाश और कपिल के रूप में हुई थी. आकाश अपने परिवार समेत रोहतक के हकीकत नगर में रहता था और एक प्राइवेट बैंक में जॉब करता था. वहीं कपिल परिवार के साथ एकता कॉलोनी में रहता था और बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था. बैंक की छुट्टी होने के कारण आकाश दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने दिल्ली के बक्करवाला आ रहा था, जिसमें आकाश और कपिल दोनों ही स्कूटी पर सवार थे. लेकिन जब यह मुंडका इलाके में पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें कुचल दिया.
ट्रक को किया गया जब्त
इस हादसे के बाद से ही मुंडका पुलिस ट्रक की पहचान करने में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस उसमें कामयाब हो गई. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.