ETV Bharat / state

हाई स्पीड बाइक से 'धूम' मचा रहे लुटेरे, गैंग के तीन बदमाश धरे - पश्चिमी जिला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एक कुख्यात गैंग से जुड़े हुए थे, जो इलाकों में लूटपाट करते थे. डीसीपी वेस्ट डिस्टिक मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन बदमाश पकड़े गए हैं.

पुलिस की गिरफ्तार में बदमाश
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 8:03 PM IST


बदमाशों के पास से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, दो बाइक, 2 कंट्री मेड पिस्टल और चाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी से 20 से ज्यादा मामलों को सुलझाया है. आरोपियों की पहचान अवधेश, विपिन और पवन के रूप में हुई है.

पुलिस की गिरफ्तार में बदमाश
undefined

हाई स्पीड बाइक का करते थे इस्तेमाल
डीसीपी ने बताया कि यह गैंग चोरी की बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करता था. खासकर यह लोग 200cc की हाईस्पीड बाइक का वारदात के लिए इस्तेमाल करते थे, जिससे कि वारदात को अंजाम देने के बाद पलभर में ही मौके से फरार हो जाएं. गैंग को पकड़ने के लिए एसीपी विकासपुरी एचएसपी सिंह की देखरेख में एसएसओ मधुकर राकेश, सब इंस्पेक्टर सुधीर राठी, रिंकू शौकिन, हेड कांस्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल कुलदीप की एक टीम बनाई गई थी.

पश्चिमी जिले की पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश
undefined

तीनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज
टीम ने पहले पवन कुमार को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेड कर के विपिन कुमार और उसके तीसरे साथी अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया. विपिन कुमार पर पहले से 26 मामले स्नैचिंग और लूट आदि के चल रहे हैं. वह नकली विहार बापरोला का रहने वाला है, जबकि अवधेश कुमार नगली विहार एक्सटेंशन का रहने वाला है. उसके ऊपर भी पहले से 18 मामले चल रहे हैं और पवन कुमार पर भी 18 मामले अभी तक चल रहे हैं.


बदमाशों के पास से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, दो बाइक, 2 कंट्री मेड पिस्टल और चाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी से 20 से ज्यादा मामलों को सुलझाया है. आरोपियों की पहचान अवधेश, विपिन और पवन के रूप में हुई है.

पुलिस की गिरफ्तार में बदमाश
undefined

हाई स्पीड बाइक का करते थे इस्तेमाल
डीसीपी ने बताया कि यह गैंग चोरी की बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करता था. खासकर यह लोग 200cc की हाईस्पीड बाइक का वारदात के लिए इस्तेमाल करते थे, जिससे कि वारदात को अंजाम देने के बाद पलभर में ही मौके से फरार हो जाएं. गैंग को पकड़ने के लिए एसीपी विकासपुरी एचएसपी सिंह की देखरेख में एसएसओ मधुकर राकेश, सब इंस्पेक्टर सुधीर राठी, रिंकू शौकिन, हेड कांस्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल कुलदीप की एक टीम बनाई गई थी.

पश्चिमी जिले की पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश
undefined

तीनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज
टीम ने पहले पवन कुमार को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेड कर के विपिन कुमार और उसके तीसरे साथी अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया. विपिन कुमार पर पहले से 26 मामले स्नैचिंग और लूट आदि के चल रहे हैं. वह नकली विहार बापरोला का रहने वाला है, जबकि अवधेश कुमार नगली विहार एक्सटेंशन का रहने वाला है. उसके ऊपर भी पहले से 18 मामले चल रहे हैं और पवन कुमार पर भी 18 मामले अभी तक चल रहे हैं.

Intro:वेस्ट डिस्टिक के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे कुख्यात गैंग का पर्दाफाश किया है जो व्यस्त दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सीरीज में लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला रखी थी.डीसीपी वेस्ट डिस्टिक मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है.


Body:और इनके पास से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, दो बाइक 2 कंट्री मेड पिस्टल और चाकू भी बरामद किया है. पुलिस टीम ने इसकी गिरफ्तारी से 20 से ज्यादा मामलों का अभी तक पता लगाया है डीसीपी ने बताया कि यह गैंग चोरी की बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करता था खासकर यह लोग 200cc की हाई स्पीड बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करते थे जिससे कि वारदात को अंजाम देने के बाद पलभर में ही मौके से फरार हो जाते थे यह लोग अपने पास चाकू और कंट्री मेड पिस्टल इसलिए रखते है कि कोई विरोध करता,L तो उस को डराने में यह लोग पीछे नहीं हटते थे इस गैंग को पकड़ने के लिए एसीपी विकासपुरी एच एस पी सिंह की देखरेख में एसएसओ मधुकर राकेश, सब इंस्पेक्टर सुधीर राठी ,रिंकू शौकिन, हेड कांस्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल कुलदीप की एक टीम बनाई गई थी. और इस टीम ने पहले पवन कुमार को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेड कर के विपिन कुमार और उसके तीसरे साथी अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया विपिन कुमार पर पहले से 26 मामले स्नैचिंग लूट आदि के चल रहे हैं वह नकली बिहार बापरोला का रहने वाला है. जबकि अवधेश कुमार नगली बिहार एक्शन का रहने वाला है उसके ऊपर पहले से 18 मामले चल रहे हैं और पवन कुमार पर भी 18 मामले अभी तक चल रहे हैं और इसकी बीसी बनाने का प्रोसेस चल रहा है.


Conclusion:जबकि विपिन कुमार रनहौला थाने का घोषित बीसी है इन तीनों को मिलाकर 62 मामले अभी अलग-अलग थाना इलाकों में चल रहे हैं साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अभी तक भी मामला का पता लगाया है जिसमें से 7 मोबाइल और चोरी की दो बाइक भी शामिल है बरामद मोटरसाइकिल इन्होंने तिलक नगर और रमोला थाना इलाके से चुराई थी पूछताछ में पुलिस टीम को है पता चला है कि यह लोग 200 सीसी की बाइक को टारगेट करके उसे चुराते थे और फिर उसी बाइक से रास्ते में स्नेचिंग लूट आदि की वारदात को अंजाम देते हैं उनका टारगेट मोबाइल और कैश होता था यह लोग एक बार में एक साथ लूट की कई वारदात को अंजाम देकर मौके से चंद सेकंड में फरार हो जाते इनकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से पुलिस टीम लगी हुई थी और आखिर में पुलिस ज्ञान को दबोच ने में कामयाब हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.