ETV Bharat / state

चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान, द्वारका स्थित क्वारंटाइन सेंटर का नजारा - दिल्ली क्वारंटाइन सेंटर न्यूज

दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 16-B स्थित क्वारंटाइन सेंटर के चारों ओर अब पुलिस के अलावा मिलिट्री के जवान भी तैनात हैं. इस सेंटर में रह रहे लोगों के जरिए किए गए हुड़दंग की घटना सामने आई थी. तभी यहां पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

dwarka north police at quarantine center
क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस की तैनाती
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: यह नजारा आप द्वारका के सेक्टर 16-B स्थित क्वारंटाइन सेंटर का देख रहे हैं. जहां इस सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए द्वारका नॉर्थ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मिलिट्री के जवान भी तैनात हैं.

द्वारका स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस की तैनाती

आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह सेंटर के चारों ओर हथियारबंद पुलिसकर्मी और जवान इस सेंटर की निगरानी कर रहे हैं. द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार जब से इस सेंटर में रह रहे लोगों के जरिये किये गए हुड़दंग की घटना सामने आई थी. उसके बाद से पुलिस ने इस सेंटर पर अन्य सेंटरों के मुकाबले काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी घटना ना हो सके.

निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

डीसीपी ने बताया कि इस सेंटर के चारों ओर पुलिसकर्मी और मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सेंटर के मुख्य गेट पर पुलिस बैरिकेड लगाकर भी पहरा दिया जा रहा है. वहीं पुलिस इस सेंटर के अंदर के हिस्से की भी निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा इस सेंटर के बाहर पुलिस की एक पीसीआर वैन 24 घंटे खड़ी रहती है ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में उसका इस्तेमाल किया जा सके.

नई दिल्ली: यह नजारा आप द्वारका के सेक्टर 16-B स्थित क्वारंटाइन सेंटर का देख रहे हैं. जहां इस सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए द्वारका नॉर्थ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मिलिट्री के जवान भी तैनात हैं.

द्वारका स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस की तैनाती

आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह सेंटर के चारों ओर हथियारबंद पुलिसकर्मी और जवान इस सेंटर की निगरानी कर रहे हैं. द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार जब से इस सेंटर में रह रहे लोगों के जरिये किये गए हुड़दंग की घटना सामने आई थी. उसके बाद से पुलिस ने इस सेंटर पर अन्य सेंटरों के मुकाबले काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी घटना ना हो सके.

निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

डीसीपी ने बताया कि इस सेंटर के चारों ओर पुलिसकर्मी और मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सेंटर के मुख्य गेट पर पुलिस बैरिकेड लगाकर भी पहरा दिया जा रहा है. वहीं पुलिस इस सेंटर के अंदर के हिस्से की भी निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा इस सेंटर के बाहर पुलिस की एक पीसीआर वैन 24 घंटे खड़ी रहती है ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में उसका इस्तेमाल किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.