नई दिल्ली: यह नजारा आप द्वारका के सेक्टर 16-B स्थित क्वारंटाइन सेंटर का देख रहे हैं. जहां इस सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए द्वारका नॉर्थ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मिलिट्री के जवान भी तैनात हैं.
आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह सेंटर के चारों ओर हथियारबंद पुलिसकर्मी और जवान इस सेंटर की निगरानी कर रहे हैं. द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार जब से इस सेंटर में रह रहे लोगों के जरिये किये गए हुड़दंग की घटना सामने आई थी. उसके बाद से पुलिस ने इस सेंटर पर अन्य सेंटरों के मुकाबले काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी घटना ना हो सके.
निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल
डीसीपी ने बताया कि इस सेंटर के चारों ओर पुलिसकर्मी और मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सेंटर के मुख्य गेट पर पुलिस बैरिकेड लगाकर भी पहरा दिया जा रहा है. वहीं पुलिस इस सेंटर के अंदर के हिस्से की भी निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा इस सेंटर के बाहर पुलिस की एक पीसीआर वैन 24 घंटे खड़ी रहती है ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में उसका इस्तेमाल किया जा सके.