नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला कई मायनों में बेहद खास है. इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एथनी अलबानेस भी स्टेडियम में मौजूद है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री पहले दिन का मैच साथ बैठ कर देख रहे और अपने अपने टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं. इस मैच को लेकर दिल्ली के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
यह जोश और उत्साह सिर्फ नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह उत्साह देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में तो युवाओं में खासा ही जोश दिख रहा है. हालांकि टेस्ट मैच वनडे आईपीएल की तरह जगह-जगह स्क्रीन लगाकर नहीं देखा जा रहा है, लेकिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले युवाओं ने यह जाहिर की भारत अगर चौथा टेस्ट मैच जीतता है तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. जिस तरह से दोनों देशों के प्रमुख क्रिकेट मैच को तवज्जो दे रहे हैं. उससे क्रिकेट के साथ-साथ दूसरे मुद्दों पर भी रिश्ते बेहतर होंगे.
-
A special welcome & special handshakes! 👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
">A special welcome & special handshakes! 👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12A special welcome & special handshakes! 👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
जनकपुरी इलाके में रहने वाले किशोर आहूजा का कहना है कि खिलाड़ियों के लिए भी यह क्षण जोश बढ़ा देने वाला है, क्योंकि दोनों ही देश के प्रधानमंत्री इस मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद है. दोनों प्रधानमंत्री के स्टेडियम में मौजूद रहने से देश के युवाओं का टेस्ट क्रिकेट की तरफ लगाव बढ़ा है. टैगोर गार्डन इलाके में रहने वाले सिमरनजीत सिंह का कहना है वह बचपन से क्रिकेट खेलते हैं और अब जब वह अपने व्यवसाय को संभालने लगे हैं तब भी वक्त निकालकर छुट्टी के दिन क्रिकेट मैच खेलते हैं. इस बार भारतीय टीम मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ने में जुटी है. उससे यही उम्मीद की जा सकती है कि चौथे टेस्ट में भी भारत की जीत होगी. विश्व विजेता बनने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : आज से शुरू होगा चौथा टेस्ट मैच, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कीर्ति नगर इलाके में रहने वाले समीर का कहना है कि बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जब दो देश के प्रमुख इस तरह से मैच देख रहे हैं.दोनों अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. पहले ऐसा किसी बड़े फाइनल वनडे या T20 के मैच में देखा जाता था, लेकिन टेस्ट मैच को इस तरह से तवज्जो देकर कहीं न कहीं टेस्ट मैच के प्रति युवाओं के रुझान को बढ़ाना है.