नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19-बी की सड़क पर गंदे पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण गंदा पानी सर्विस लेन और सड़क के किनारे बने पार्क में जा रहा है. गंदे पानी का प्रेशर इतना तेज है कि सर्विस लाइन के किनारे मिट्टी का कटाव भी शुरू हो गया है. जो की सर्विस लेन को बहुत क्षतिग्रस्त कर सकता है.
पाइप लाइन टूटने के कारण पानी प्रेशर से सर्विस लेन की मिट्टी को काटता हुआ तेजी से बह रहा है. वहीं पानी के लगातार पार्क में जाने से वहां कीचड़ हो गई है और पानी गंदा होने के कारण काफी बदबू भी आ रही है.
जिसकी शिकायत की गई है. फिलहाल इस बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया कि यह पाइपलाइन कैसे टूटी और इसको ठीक करने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है. लेकिन सर्विस लेन पर पानी बहने से अब वहां जलभराव की समस्या भी पैदा हो रही है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.