नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है तो वहीं चालानों की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम हो गयी है. शनिवार की अपेक्षा रविवार को चालानों की संख्या कम रही.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिन भर में 1127 चालान किए गए हैं. जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1009 चालान किए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 118 चालान
पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 118 चालान सोशल डिस्टेंस (Social Distance) को लेकर भी किए गए हैं क्योंकि कोविड से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है.
ये भी पढ़ें- क्राइम कंट्रोल में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 7 बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने चोरी, स्नैचिंग के आरोपियों को किया गिरफ्तार
मास्क न पहनने पर एक लाख 11 हजार से ज्यादा चालान
वहीं पब्लिक गैदरिंग (Public Gathering) करने और यहां-वहां थूकने के मामले में रविवार को एक भी चालान नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 13 जून तक मास्क ना पहनने को लेकर एक लाख 11 हजार 166 चालान किए जा चुके हैं.
वहीं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 19053 चालान हो चुके हैं. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1532 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां-वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं जबकि टोटल चालानों की संख्या 1 लाख 31 हजार 944 तक पहुंच गई है.