ETV Bharat / state

लॉकडाउनः सागरपुर में सुबह 5 बजे राशन के लिए लाइन में लग जाते हैं लोग - विधायक विनय मिश्रा

लॉकडाउन के मद्देनजर द्वारका विधानसभा सागरपुर में राशन वितरित किया जाता है. जहां लोग अफवाहों के चलते सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं. वहीं भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी मुश्किल हो रहा है.

People start queuing for ration at 5 am in Sagarpur dwarka lockdown
सागरपुर राशन वितरण
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन जरूरी है. अगर और अधिक लॉकडाउन बढ़ा तो हर व्यक्ति दिक्कत में आ जाएगा. इस समय लोगों को राशन की दिक्कत हो रही है. पहले तो गरीब लोग लाइन में लगते थे, लेकिन अब आम लोग भी लाइन में खड़े होने को मजबूर हो गए हैं.

सागरपुर में सुबह 5 बजे राशन के लिए लाइन में लग जाते हैं लोग

द्वारका विधानसभा सागरपुर वार्ड 31 एस में आधार कार्ड से राशन लेने वालों की लाइन सुबह 5 बजे ही लग जाती है. वहीं बिना सोशल डिस्टेंसिंग के राशन लेने के चक्कर मे लॉकडाउन के भी नियम भी धरे रह जाते हैं. सागरपुर प्राइमरी नगर निगम स्कूल में राशन बांटा जा रहा है.

विधायक विनय मिश्रा के आदेश पर राशन देने की व्यस्थ देख रहे लाल सिंह ने बताया कि इलाके जनता को 7 बजे आने के लिए बोला जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राशन कार्ड और बिना राशन कार्ड वाले परिवार को भी राशन दे रही है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन जरूरी है. अगर और अधिक लॉकडाउन बढ़ा तो हर व्यक्ति दिक्कत में आ जाएगा. इस समय लोगों को राशन की दिक्कत हो रही है. पहले तो गरीब लोग लाइन में लगते थे, लेकिन अब आम लोग भी लाइन में खड़े होने को मजबूर हो गए हैं.

सागरपुर में सुबह 5 बजे राशन के लिए लाइन में लग जाते हैं लोग

द्वारका विधानसभा सागरपुर वार्ड 31 एस में आधार कार्ड से राशन लेने वालों की लाइन सुबह 5 बजे ही लग जाती है. वहीं बिना सोशल डिस्टेंसिंग के राशन लेने के चक्कर मे लॉकडाउन के भी नियम भी धरे रह जाते हैं. सागरपुर प्राइमरी नगर निगम स्कूल में राशन बांटा जा रहा है.

विधायक विनय मिश्रा के आदेश पर राशन देने की व्यस्थ देख रहे लाल सिंह ने बताया कि इलाके जनता को 7 बजे आने के लिए बोला जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राशन कार्ड और बिना राशन कार्ड वाले परिवार को भी राशन दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.