नई दिल्ली: कोरोना काल में पुलिस बल के जवान लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है. तमाम परेशानियों से जूझते हुए पुलिस के जवान दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं. कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस उनके खाने-पीने का ख्याल भी रख रही है. इसी बीच छावला इलाके के लोगों ने बाइक पर ग्रुप पेट्रोलिंग करती पुलिस टीम पर फूल बरसाए और नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया.
लोगों का मिल रहा पुलिस को समर्थन
पुलिस के अनुसार लोगों को सुरक्षित रखने और इस महामारी से लड़ने को लेकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वह ग्रुप पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं लोगों की तरफ से भी पुलिस को इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जिसमें लोग पुलिस का धन्यवाद करने के लिए उन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कभी दिल्ली पुलिस की जय हो के नारे लगा रहे हैं.
पुलिस ने किया लोगों को धन्यवाद
वहीं लोगों के जरिये इस तरह का रिस्पॉन्स मिलने से पुलिस भी काफी खुश है और लोगों का भी धन्यवाद कर रही है. क्योंकि वह लोग पुलिस के निर्देश और लॉकडाउन के नियमों का बखूबी पालन करते हुए अपने घरों में ही रह रहे हैं.