ETV Bharat / state

नजफगढ़: संगली सक्रवती गांव के लोगों ने की सूखे जोहड़ पर पार्क बनाने की मांग

नजफगढ़ विधानसभा के नंगली सक्रावती स्थित एक जोहड़ के सूखा होने से लोग परेशान है. गांव के प्रधान ने बताया कि बरसात के दिनों में जोहड़ में पानी का जमाव हो जाता है. इस जोहड़ को गांव के निवासी खुद भरने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही काफी समय से गांव के लोग प्रशासन से जोहड़ को पार्क बनाने की मांग भी कर रहे हैं.

build park at dry pond
सूखे जोहड़ को पाटकर पार्क बनाने की मांग
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:17 AM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ विधानसभा के नंगली सक्रावती स्थित एक जोहड़ फिलहाल पूरी तरीके से सूख चुका है. जिसे स्थानीय लोग पार्क बनाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके गांव में घूमने के लिए एक भी पार्क नहीं है. ऐसे में अगर कोई पार्क बन जाए तो गांव के बुजुर्ग और बच्चों को घूमने और खेलने के लिए जगह मिल जाएगी.

सूखे जोहड़ को पाटकर पार्क बनाने की मांग

पानी जमा होने के कारण पैदा होते हैं मच्छर

गांव के प्रधान सतवीर सिंह ने बताया कि इस जोहड़ को गांव वालों की तरफ से भरने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि बरसात के दिनों में यहां पानी का जमाव हो जाता है. जिसमें मच्छर पैदा होने लगते हैं.


'काफी समय से सरकार से लगा रहे हैं गुहार'

उनका कहना है कि वो लोग काफी समय से सूखे जोहड़ को पार्क बनाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है. इसलिए गांव वाले अपनी तरफ से जितना हो पा रहा है. उसे भरने की कोशिश कर रहे हैं.


'जोहड़ को पार्क बनाने से लोगों को होगी सुविधा'

उनका कहना है कि गांव में बुजुर्ग और बच्चों के लिए एक भी पार्क नहीं है. ऐसे में अगर इस जोहड़ को पार्क बना दिया जाए तो, बच्चों और गांव वालों के लिए काफी सुविधा होगी. पार्क में बुजुर्ग टहल कर सकते हैं और बच्चे खेल सकते हैं.

नई दिल्ली: नजफगढ़ विधानसभा के नंगली सक्रावती स्थित एक जोहड़ फिलहाल पूरी तरीके से सूख चुका है. जिसे स्थानीय लोग पार्क बनाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके गांव में घूमने के लिए एक भी पार्क नहीं है. ऐसे में अगर कोई पार्क बन जाए तो गांव के बुजुर्ग और बच्चों को घूमने और खेलने के लिए जगह मिल जाएगी.

सूखे जोहड़ को पाटकर पार्क बनाने की मांग

पानी जमा होने के कारण पैदा होते हैं मच्छर

गांव के प्रधान सतवीर सिंह ने बताया कि इस जोहड़ को गांव वालों की तरफ से भरने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि बरसात के दिनों में यहां पानी का जमाव हो जाता है. जिसमें मच्छर पैदा होने लगते हैं.


'काफी समय से सरकार से लगा रहे हैं गुहार'

उनका कहना है कि वो लोग काफी समय से सूखे जोहड़ को पार्क बनाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है. इसलिए गांव वाले अपनी तरफ से जितना हो पा रहा है. उसे भरने की कोशिश कर रहे हैं.


'जोहड़ को पार्क बनाने से लोगों को होगी सुविधा'

उनका कहना है कि गांव में बुजुर्ग और बच्चों के लिए एक भी पार्क नहीं है. ऐसे में अगर इस जोहड़ को पार्क बना दिया जाए तो, बच्चों और गांव वालों के लिए काफी सुविधा होगी. पार्क में बुजुर्ग टहल कर सकते हैं और बच्चे खेल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.