नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के नजफगढ़ थाने में पिछले 68 दिनों से जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने का अभियान चलाया जा रहा है. इसलिए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने सभी धर्मों के लोग नजफगढ़ थाने पहुंचे और उन्होंने एसएचओ सुनील कुमार को धन्यवाद दिया.
महिला पुलिस स्टाफ के हौसले को सराहा
बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही नजफगढ़ पुलिस रोजाना लगभग ढाई हजार लोगों को खाना खिलाती है. इस अभियान में नजफगढ़ थाने की महिला पुलिस स्टाफ का मुख्य योगदान दे रहा है. जिन्होंने ड्यूटी करते हुए खाना बनाने और बांटने का भी हौसला दिखाया और जरूरतमंद लोगों की मदद की.
कोरोना वायरस से रक्षा के लिए प्रार्थना
इसी कारण सभी धर्मों के लोग नजफगढ़ पुलिस थाना पहुंचे. थाने में बने मंदिर के भीतर इन्होंने एसएचओ सुनील कुमार के साथ मिलकर भगवान के सामने हाथ जोड़ा और कोरोना वायरस से देश और दुनिया की रक्षा के लिए प्रार्थना की. इसके बाद इन सभी ने थाने के बाहर महिला पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों में खाना भी बांटा.
एसएचओ सुनील कुमार को किया सलाम
इस दौरान ईटीवी की टीम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वो नजफगढ़ पुलिस के हौसले को सलाम करते हैं. क्योंकि, इन्होंने अपनी ड्यूटी करते हुए लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अपना समय दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एसएचओ सुनील कुमार को ये अभियान चलाने और लाखों लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद देते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की.