नई दिल्ली: साउथ-वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) में पीसीआर मोबाइल पुलिस (PCR Mobile Police) ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उसके पास से पुलिस ने चोरी की गयी कार बरामद की है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार
16 जून को हुई इस वारादात की जानकार आज देते हुए डीसीपी पीसीआर ईशा पांडेय ने बताया कि पीसीआर पेट्रोलिंग पुलिस के एएसआई नरेंद्र और एएसआई बलवान की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को हिरासत में लिया है जिसकी पहचान मीर विहार, मदनपुर के पंकज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से चुरायी गई एक कार भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Nangloi : फरार चल रहा हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस टीम जब इलाके में पेट्रोलिंग करते कंझावला, मदनपुर गांव के पास पहुंची तो उनकी नजर संदिग्ध अवस्था वैगनआर गाड़ी के बोनेट को खोल कर खड़े एक सख्श पर पड़ी जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर संदिग्ध को धर दबोचा. इस दौरान गाड़ी का ओनर भी मौके पर पहुच गया.
पुलिस ने आरोपी को लोकल कंझावला पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.