नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब मुंबई जा रहे एक पैसेंजर को बोर्डिंग की अनुमति न मिलने पर आरोपी पैसेंजर ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया. पैसेंजर की पहचान रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश के सूरज पांडेय के रूप में हुई है.
दिल्ली से मुम्बई जाने की कर रहा था जिद
डीसीपी IGI राजीव रंजन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विस्तारा एयरपोर्ट (Vistara Airport) के शिकायतकर्ता अधिकारी ढांढा के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि दिल्ली से मुम्बई जा रहे उत्तर प्रदेश के सूरज पांडेय के पास आरटी-पीसीआर (RT-PCR report) जांच की रिपोर्ट नहीं होने पर उसे फ्लाइट में बोर्ड करने से रोक दिया गया.
ये भी पढ़ेंःIGI एयरपोर्ट: जाली दस्तावेजों के साथ दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार
जिस पर पैसेंजर (Passenger) ने वहां पर हंगामा ( ruckus) शुरू कर दिया और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी भी दी. हालांकि उक्त पैसेंजर को यात्रा में लगा पूरा पैसा भी वापस किया जा रहा था, फिर भी वो नहीं माना और हंगामा करने लगा.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार
पुलिस ने फ्लाइट अथॉरिटी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी पैसेंजर (Passenger) को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःIGI एयरपोर्ट: 68 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ युगांडा के नागरिक दो गिरफ्तार