नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport Delhi) पर कस्टम की टीम ने एक हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 86 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. यह यात्री थाई एयरवेज से दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था.
कस्टम के जॉइंट कमिश्नर प्रवीण कुमार बाली के अनुसार, कस्टम की टीम ने थाई एयरवेज की फ्लाइट नम्बर TG-332 से बैंकॉक जा रहे भारतीय हवाई यात्री को शक के आधार पर विस्तृत जांच के लिए रोका. यात्री की व्यक्तिगत तलाशी में तो कस्टम को कुछ नहीं मिला, लेकिन जब उसके लगेज की तलाशी ली गयी तो उसके लैपटॉप बैग से 55 हजार 900 अमेरिकी डॉलर और 2 लाख दिरहम बरामद हुआ. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 85 लाख 99 हजार 330 रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 30 लाख के गोल्ड कॉइन और ज्वेलरी के साथ एक हवाई यात्री गिरफ्तार
उसकी पहचान तमिश अनेजा के रूप में हुई है. वह दिल्ली से बैंकॉक जाने के लिए एयरपोर्ट आया था. उसके लैपटॉप बैग को एक्सरे मशीन पर जांच की गई, जिसमें कुछ विदेशी मुद्रा दिखाई दी. यात्री विदेशी मुद्रा के बाबत कोई भी वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिसके बाद कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया और सेक्शन 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री गिरफ्तार
बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी IGI एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 51 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ एक भारतीय हवाई यात्री को गिरफ्तार किया था, उसके पास से 2 लाख 49 हजार सऊदी रियाल और 500 कतर रियाल बरामद किया गया था. आरोपी यात्री की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के जसविंदर सिंह के रूप में हुई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप