ETV Bharat / state

पश्चिम विहार: क्लब में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, हिरासत में 31 लोग - delhi crime news

आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके स्थित प्लेग्यु क्लब में चल रही रेव पार्टी का पुलिस ने पर्दाफाश किया. इस पार्टी से पुलिस ने 31 लोगों को हिरासत में लिया, इनमें 7 लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

paschim vihar police nabbed 31 people in rave party at plague club
रेव पार्टी पर पुलिस का छापा
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:17 AM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके मे स्थित एक क्लब में पुलिस ने छापेमारी में कुछ लड़कियों समेत लगभग 31 लोगों को हिरासत लिया. यह सभी इस क्लब में देर रात रेव पार्टी कर रहे थे. जहां अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा था. ऐसे में क्लब के मालिक को भी हिरासत में लिया गया. और सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने रेव पार्टी पर छापे मारते हुए 31 लोग हिरासत में लिये

पार्टी में शामिल थे रहीस घरों के युवा

दिल्ली में जहां कोरोना के चलते लोगों को हिदायत दी जा रही है और सभी तरह के रेस्टोरेंट, बार व क्लब आदि में किसी भी तरह की गैदरिंग पर सरकार द्वारा रोक भी लगाई गई है. लेकिन इसके बावजूद भी रहीस घरों के युवा सभी नियमों को ताक पर रखकर खुद की और दूसरो की जान जोखिम में डालकर पार्टियां कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित प्लेग्यु क्लब का था. यहां पर रहीस घरों के कुछ लड़के और लड़कियां रेव पार्टी कर रहे थे, जिसमें अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा था.

धारा 188 के तहत मामला दर्ज

सूचना मिलने पर पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस ने इस क्लब में छापेमारी कर लगभग 7 लड़कियों और 24 लड़कों को हिरासत में लिया. वही क्लब के मालिक लविश लूथरा के खिलाफ अवैध शराब और हुक्का परोसने पर व कोरोना महामारी के इस काल में लोगों को एक जगह इकट्ठा करने और लोगों की जान जोखिम में डालने आदि के चलते कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है. जबकि रेव पार्टी करने वाले रहीस घरों के लड़के और लड़कियों के खिलाफ एक जगह गैदरिंग करने के चलते धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके मे स्थित एक क्लब में पुलिस ने छापेमारी में कुछ लड़कियों समेत लगभग 31 लोगों को हिरासत लिया. यह सभी इस क्लब में देर रात रेव पार्टी कर रहे थे. जहां अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा था. ऐसे में क्लब के मालिक को भी हिरासत में लिया गया. और सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने रेव पार्टी पर छापे मारते हुए 31 लोग हिरासत में लिये

पार्टी में शामिल थे रहीस घरों के युवा

दिल्ली में जहां कोरोना के चलते लोगों को हिदायत दी जा रही है और सभी तरह के रेस्टोरेंट, बार व क्लब आदि में किसी भी तरह की गैदरिंग पर सरकार द्वारा रोक भी लगाई गई है. लेकिन इसके बावजूद भी रहीस घरों के युवा सभी नियमों को ताक पर रखकर खुद की और दूसरो की जान जोखिम में डालकर पार्टियां कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित प्लेग्यु क्लब का था. यहां पर रहीस घरों के कुछ लड़के और लड़कियां रेव पार्टी कर रहे थे, जिसमें अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा था.

धारा 188 के तहत मामला दर्ज

सूचना मिलने पर पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस ने इस क्लब में छापेमारी कर लगभग 7 लड़कियों और 24 लड़कों को हिरासत में लिया. वही क्लब के मालिक लविश लूथरा के खिलाफ अवैध शराब और हुक्का परोसने पर व कोरोना महामारी के इस काल में लोगों को एक जगह इकट्ठा करने और लोगों की जान जोखिम में डालने आदि के चलते कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है. जबकि रेव पार्टी करने वाले रहीस घरों के लड़के और लड़कियों के खिलाफ एक जगह गैदरिंग करने के चलते धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.