नई दिल्लीः पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी द्वारा द्वारका वेलफेयर सेंटर में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी की प्रेसिडेंट प्रतिमा श्रीवास्तव ने 'पंख' हॉल का उद्घाटन किया. इस मौके पर सोसायटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान सोसायटी की प्रेसिडेंट ने द्वारका पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवारों की महिलाओं के साथ मिलकर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पुलिस परिवारों के युवाओं ने भी हिस्सा लेते हुए नृत्य का प्रदर्शन किया.
नए हॉल के उद्घाटन को लेकर दी गई बधाई
इस समारोह में पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर न्यूजलेटर का तीसरे संस्करण निकाला गया. इस मौके पर प्रतिमा श्रीवास्तव ने नए हॉल का उद्घाटन किए जाने को लेकर सभी पुलिस परिवार के लोगों को भी बधाई दी.
पुलिस परिवारों के कौशल विकास मुख्य उद्देश्य
उन्होंने कहा कि पुलिस परिवारों के सदस्यों के कौशल का विकास करना ही पुलिस फैमिली वेलफेयर सेंटर का मुख्य उद्देश्य है और यह कौशल विकास ही पुलिस परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने में उनकी सहायता करेगा.