नई दिल्ली: बीते 14 नवंबर को देशभर में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस, यानी बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर स्कूलों और सोसायटियों में बच्चों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसी क्रम में द्वारका सेक्टर 11 के पॉकेट 3 स्थित रॉयल ग्रीन अपार्टमेंट के आरडब्लूए अधिकारियों ने मिलकर, सोसायटी में रहने वाले बच्चों के लिए पेंटिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन (Painting competition organized in Dwarka) किया. इस प्रतियोगिता में सोसायटी के लगभग सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
कॉम्पीटिशन में बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई भी की गई. साथ ही बच्चों के रेफ्रेशमेंन्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया, जिससे बच्चे इस आयोजन का अच्छी तरीके से आनंद उठा पाएं. इस मौके पर वेंकटेश्वरा स्कूल की टीचर, वंदना ठाकुर को चीफ गेस्ट के रूप में आंमत्रित किया गया था, जिन्होंने बच्चों की पेंटिंग का इवैल्युएशन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए पेंटिंग का चयन किया. आयोजन में मिथिलेश शर्मा और केके कीर्ति ने भी अपना सहयोग किया.
यह भी पढ़ें-राजस्थान के इन बाल होनहारों ने कोरोनाकाल में रटे डेढ़ हजार से अधिक श्लोक, अद्वितीय उच्चारण से जीता दिल
इस पेंटिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन आरडब्लूए प्रेसिडेंट रोहित ओबेरॉय, जनरल सेक्रेटरी प्रमोद कुमार एवं अन्य लोग ने किया. इस अवसर पर आयोजकों ने पेंटिंग कॉम्पीटिशन में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों को आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया. आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन इसलिए कराए जाते हैं जिससे बच्चों का मनोरंजन होने के साथ कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी भी बढ़े. साथ ही ऐसे आयोजनों से बच्चों को भी खास होने की अनुभूति होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप