नई दिल्ली: आए दिन राजधानी दिल्ली में किसी न किसी इलाके में ओवर स्पीड से होने वाले हादसे की खबर आती रहती है. ऐसा ही एक और मामला साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में सामने आया है. इसमें ओवर स्पीड एक गाड़ी ने घर के बाहर पार्किंग की दूसरी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगने से खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. एक्सीडेंट गुरुवार शाम मालवीय नगर में हुआ. इस मामले में क्षतिग्रस्त गाड़ी के मालिक संदीप धवन ने पुलिस को शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में एंटी बर्गलरी सेल ने ग्रामीण इलाकों में सेंधमारी करने के आरोपी को दबोचा, चोरी का सामान बरामद
गाड़ी मालिक ने पुलिस को बताया कि मालवीय नगर में परिवार के साथ रहते हैं. उनके घर के बाहर दीवार के साथ उनकी गाड़ी खड़ी होती है. गुरुवार शाम 4:30 बजे के आसपास एक दूसरी गाड़ी जो ओवर स्पीड में गुरुद्वारा की तरफ से आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाली गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि आगे जाकर वह पूरी तरह से घूम गई. जब उस गाड़ी को उन्होंने रोकने की कोशिश की तो वह रूकने के बजाय बुरी तरह ओवर स्पीड में वहां से निकल गई.
पीड़ित कार चालक ने पुलिस से की शिकायत : धवन ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि जिस सड़क पर यह घटना हुई है, वहां गुरुद्वारा होने कारण अरदास के लिए अक्सर बुजुर्ग वहां आते जाते रहते हैं. बच्चे भी वहां काफी संख्या में खेलते रहते हैं. इस घटना के बारे में उतना ही कह सकते हैं कि किस्मत सबकी अच्छी थी की ओवर स्पीड गाड़ी की चपेट में कोई नहीं आया. इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित कार मालिक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है .
ये भी पढ़ें :सोसायटी में गाड़ी पार्क करने के विवाद में बुजुर्ग को पटका, इलाज के दौरान दम तोड़ा