ETV Bharat / state

10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 2000 पल्स ऑक्सीमीटर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

आउटर डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सीमीटर बरामद किया गया है.

outer district aats arrest two accused for life saving product black marketing
लाइफ सेविंग प्रोडक्ट कालाबाजारी
author img

By

Published : May 13, 2021, 3:23 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच लगातार लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की ब्लैक मार्केटिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में लगी है. ऐसे ही एक मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सिमीटर बरामद किया गया है.

लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की कालाबाजारी

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार

डीसीपी आउटर के अनुसार जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर के ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान द्वारक के नीलेश और चांदनी चौक के मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सिमीटर भी बरामद किया है.

सूत्रों से मिली सूचना पर ट्रैप लगा कर पकड़ा

एएटीएस पुलिस को सूत्रों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कुछ लोगों द्वारा कालाबाजारी की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगा कर पकड़ा. पुलिस ने कार सवार आरोपी नीलेश के पास 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया, जिसे वो 70 हजार रुपये प्रति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के रेट पर कालाबाजारी की नीयत से ले जा रहा था. पुलिस ने कार सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जब्त कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर साथी भी हिरसत में

हिरसत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पुलिस ने चांदनी चौक से दूसरे आरोपी दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 2000 ऑक्सीमीटर बरामद किया गया. पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच लगातार लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की ब्लैक मार्केटिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में लगी है. ऐसे ही एक मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सिमीटर बरामद किया गया है.

लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की कालाबाजारी

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार

डीसीपी आउटर के अनुसार जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर के ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान द्वारक के नीलेश और चांदनी चौक के मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सिमीटर भी बरामद किया है.

सूत्रों से मिली सूचना पर ट्रैप लगा कर पकड़ा

एएटीएस पुलिस को सूत्रों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कुछ लोगों द्वारा कालाबाजारी की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगा कर पकड़ा. पुलिस ने कार सवार आरोपी नीलेश के पास 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया, जिसे वो 70 हजार रुपये प्रति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के रेट पर कालाबाजारी की नीयत से ले जा रहा था. पुलिस ने कार सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जब्त कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर साथी भी हिरसत में

हिरसत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पुलिस ने चांदनी चौक से दूसरे आरोपी दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 2000 ऑक्सीमीटर बरामद किया गया. पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.