नई दिल्ली : कई एनकाउंटर में शामिल, कई गैंगस्टर को पकड़ने और बड़े-बड़े मामले को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले द्वारका जिला ( Dwarka district)के 6 पुलिसकर्मियों को भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Out of turn promotion) दिया गया है.
दिल्ली पुलिस के 15 जिलों में द्वारका जिला ऐसा पहला है, जिसके सबसे ज्यादा एक साथ छह पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है. खास बात यह है कि सभी के सभी पुलिसकर्मी ऑपरेशन सेल की टीम में कार्यरत हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों का प्रमोशन ओटीपी (Out of turn promotion) के जरिए किया गया है,उनमें स्पेशल स्टाफ में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर जयवीर, एटीएस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल करतार सिंह के अलावा कांस्टेबल जितेंद्र, सोनू, मनीष और रवि शर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-बेहतर काम करने पर 10 को प्रशस्ति पत्र, 2 को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
यह सभी पुलिसकर्मी ऑपरेशन सेल के एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में काम कर रहे हैं. जो स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड और जेल बेल रिलीज सेल की टीम में अलग अलग पोस्टेड हैं. स्पेशल स्टाफ का इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार और एएटीएस के इंस्पेक्टर राम किशन हैं.
ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी सीमा ढाका का हुआ आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, वर्दी में लगा ASI पद का स्टार
डीसीपी ने कहा कि इन सभी को ओटीपी मिलने से दूसरे स्टाफ में भी हौसला बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-76 बच्चों को ढूंढ़ने पर महिला हेड कॉन्स्टेबल को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन