नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए दिल्ली में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महरौली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कुसुम खत्री को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
'CAA नागरिकता देने वाला कानून'
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि CAA विदेशों से प्रताड़ित होकर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को राहत दिलाने के लिए ये कानून बनाया गया है. लेकिन कुछ लोग इस कानून पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने वाला कानून है. दिल्ली की जनता यह बात अच्छी तरह से समझती है.
'सबका साथ-सबका विकास की नीति'
केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि इस सरकार ने एतिहासिक फैसले लिए है. CAA, राम मंदिर, तीन तलाक, धारा 370, और दिल्ली की 1731 कॉलोनियों को पास कर 40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिया है. उन्होंने कहा हमारी सरकार सभी वर्गों को बराबर लेकर चल रही है. हम सबका साथ सबका विकास की नीति से काम करते हैं. साथ ही उन्होंने महरौली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री के पक्ष में वोट करने की अपील की.