नई दिल्ली : कोरोना से जंग के लिए जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने रविवार रात नौ बजे दीप जलाए. इस दौरान ऐसा लगा मानो देश की जनता दीपावली मना रही हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से दीये और मोमबत्ती जलाने की अपील को वसंतकुंज वसंत विहार में भी लोगों ने माना.
लोगों में दिखा उत्साह
रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये और मोमबत्ती जलाने के दौरान लोगों मे गजब का उत्साह देखने को मिला. सभी लोगों ने बालकनी में दिए मोमबत्ती और मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाई. इस दौरान किसी ने मोमबत्ती तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी सहमति दिखाई.