ETV Bharat / state

DMRC द्वारा किया गया नए सब वे का निर्माण हवाई यात्रियों के लिए IGI एयरपोर्ट पहुंचना आसान

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशन पहुंचना अब लोगों के लिए सुगम होगा. दरअसल डीएमआरसी द्वारा बनाए गए सब वे (New subway built by DMRC) को 4 जनवरी को आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

easier for air travelers to reach IGI airport
easier for air travelers to reach IGI airport
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और मैजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने रास्ते को आसान बना (New subway built by DMRC) दिया है. अब हवाई यात्रियों को किसी से पूछताछ करने और 250 से 300 मीटर तक पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हवाई यात्री जैसे ही आगमन (अराइवल) गेट से निकलेंगे उन्हें मेट्रो स्टेशन पहुंचने का रास्ता सामने नजर आ जाएगा. डीएमआरसी ने यहां एक नया सब वे बनाया है, जिसे 4 जनवरी से खोल दिया गया है. अब इस सब वे से होते हुए लोग सीधे मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. सब वे का एंट्री गेट, अराइवल गेट से चंद कदमों की दूरी पर है, जो बाहर निकलते ही यात्री को नजर आएगा. मेट्रो से टर्मिनल-1 पर जा रहे यात्रियों को भी अब स्टेशन से निकलकर डिपार्चर गेट तक जाने में आसानी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-विमान में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में IGI एयरपोर्ट पुलिस मुंबई रवाना

डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के अनुसार, 130 मीटर लंबा यह नया अंडरग्राउंड सब वे टर्मिनल-1 और मजेंटा लाइन के आईजीआई डॉमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा. सब वे के एंट्री और एग्जिट गेट पर सीढ़ियों के बगल में दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट भी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक, यहां सामान्य लिफ्ट के मुकाबले ज्यादा क्षमता वाले लिफ्ट लगाए गए है, जो एक बार में 26 लोगों को ले जा सकती है. सब वे में एलईडी लाइटिंग की गई है, जिसके साथ इसे सुंदर बनाने के लिए कई आर्ट वर्क भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेना शुरू, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

नई दिल्ली: राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और मैजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने रास्ते को आसान बना (New subway built by DMRC) दिया है. अब हवाई यात्रियों को किसी से पूछताछ करने और 250 से 300 मीटर तक पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हवाई यात्री जैसे ही आगमन (अराइवल) गेट से निकलेंगे उन्हें मेट्रो स्टेशन पहुंचने का रास्ता सामने नजर आ जाएगा. डीएमआरसी ने यहां एक नया सब वे बनाया है, जिसे 4 जनवरी से खोल दिया गया है. अब इस सब वे से होते हुए लोग सीधे मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. सब वे का एंट्री गेट, अराइवल गेट से चंद कदमों की दूरी पर है, जो बाहर निकलते ही यात्री को नजर आएगा. मेट्रो से टर्मिनल-1 पर जा रहे यात्रियों को भी अब स्टेशन से निकलकर डिपार्चर गेट तक जाने में आसानी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-विमान में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में IGI एयरपोर्ट पुलिस मुंबई रवाना

डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के अनुसार, 130 मीटर लंबा यह नया अंडरग्राउंड सब वे टर्मिनल-1 और मजेंटा लाइन के आईजीआई डॉमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा. सब वे के एंट्री और एग्जिट गेट पर सीढ़ियों के बगल में दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट भी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक, यहां सामान्य लिफ्ट के मुकाबले ज्यादा क्षमता वाले लिफ्ट लगाए गए है, जो एक बार में 26 लोगों को ले जा सकती है. सब वे में एलईडी लाइटिंग की गई है, जिसके साथ इसे सुंदर बनाने के लिए कई आर्ट वर्क भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेना शुरू, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.