नई दिल्लीः कोरोना महामारी के खतरे और इसकी गंभीरता को लेकर लोगों में अब जागरूकता आ रही है, इसलिए अब लोग अपनी सुरक्षा का तो ख्याल रख ही रहे हैं, साथ ही अब अन्यों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. मदद का एक ऐसा ही मामला सामने आया नजफगढ़ में, जहां व्यापार मंडल ने मरीजों के लिए ने निःशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है.
नजफगढ़ व्यापार मंडल ने कोरोना महामारी को देखते हुए मरीजों के लिए फ्री एंबुलेंस सर्विस शुरू की है. इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन की भी सुविधा दी गयी है, जिससे अस्पताल ले जाते समय मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर तुरंत ही उन्हें ऑक्सीजन दिया जा सके.
नजफगढ़ व्यापार मंडल की पहल
नजफगढ़ व्यापार मंडल के हरेंद्र सिंघल ने बताया कि इस महामारी के समय मे ऑक्सीजन और एंबुलेंस की भी कमी को देखते हुए नई उड़ान नाम से फ्री एंबुलेंस सर्विस शुरू की गई है. साथ ही उन्होंने इसके लिए नम्बर जारी करते हुए बताया कि जरूरतमंद मरीजों के परिजन कॉल करके निःशुल्क इस एंबुलेंस की सेवा ले सकते हैं.